सिर्फ 10 मिनट में Blinkit Ambulance, भारत के इस शहर में सबसे पहले मिलेगी सुविधा

Blinkit Ambulance Service: क्विक डिलीवरी की जानी मानी ई-कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट ने नए साल पर नई पहल शुरू की है. इस नई पहल के तहत गुरुग्राम में लोग ऐप से ही एंबुलेंस मंगवा सकेंगे. कंपनी के मुताबिक, आने वाले टाइम में दूसरे शहरों में भी इसकी सर्विस बढ़ाई जाएगी. बता दें कि, ई-कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट ने गुरुग्राम में दस मिनट में एंबुलेंस सेवा शुरू कर दी है, जिसे कंपनी के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने गुरुग्राम के लिए लॉन्च किया है. 10 मिनट में एंबुलेंस सेवा को फिलहाल पांच एम्बुलेंस के साथ शहर में शुरू किया गया हैं. बता दें कि इसे 2000 रुपये फ्लैट रेट पर बुक करने का ऑप्शन है.

ब्लिंकिट एंबुलेंस (Blinkit Ambulance)

बता दें कि, इन एंबुलेंस में वेंटिलेटर सपोर्ट नहीं होगा. कंपनी की मानें तो आने वाले समय में दूसरे शहरों में भी इसकी सर्विस बढ़ाई जाएगी. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि, हम अपने शहरों में त्वरित और विश्वसनीय एंबुलेंस सेवा प्रदान करने की समस्या को हल करने की दिशा में अपना पहला कदम उठा रहे हैं. देखा जाए तो इमरजेंसी केस में सिर्फ 10 मिनट में यूजर अपने दरवाजे पर एम्बुलेंस सर्विस मंगवा सकेंगे. बता दें कि, ब्लिंकिट की इस एंबुलेंस में एसेंशियल लाइफ सेविंग एक्विप्मेंट्स होंगे. इस एंबुलेंस में ऑटोमैटिक एक्स्टर्नल डीफिब्रिलेटर यानी AED, स्ट्रेचर, मॉनिटर, सेक्शन मशीन और दूसरे इमरजेंसी मेडिसिन, इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलिंडर्स शामिल हैं.

एंबुलेंस सेवा (Blinkit launches 10 minute ambulance)

इस एंबुलेंस में एक पैरामेडिक, ऐसिस्टेंट और ट्रेन्ड ड्राइवर होंगे. कंपनी के मुताबिक, इस सर्विस को धीरे धीरे स्केल किया जाएगा, क्योंकि ये उनके लिए नई और इंपॉर्टेंट सर्विस है. कंपनी का कहना है कि, इस सर्विस से वो प्रॉफिट नहीं कमाना चाहते बल्कि इसे अफोर्डेबल रखा गया है. 

ये भी देखें:-पेट्रोल पंप पर आग सेंकते नजर आए लोग

Source link

10 Minute Ambulance Service10 Minute Ambulance Service in GurugramAmbulance in 10 minutesapp based ambulanceBlinkitBlinkit Ambulanceblinkit ambulance orderBlinkit Ambulance ServiceBlinkit Ambulance Service 10-Minute Emergency Service Blinkitblinkit ambulance service detailsBlinkit CEO Albinder DhinsaBlinkit launches 10 minute ambulance serviceGurugramGurugram Ambulance ServiceGurugram Ambulance Service NewsHaryana Newslife supportonline ambulanceonline medicअलबिंदर ढींढसागुरुग्राम न्यूजगुरुग्राम में 10 मिनट में एंबुलेंस सेवाब्लिंकिट कंपनी