Live Updates: पूजा स्थलों के मामले में ओवैसी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई


नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करेगा. याचिका में 1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग की गई है. एआईएमआईएम के प्रमुख ओवैसी ने 17 दिसंबर को यह याचिका दायर की थी. हालांकि, 12 दिसंबर को सीजेआई संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने 1991 के कानून के खिलाफ इसी तरह की कई याचिकाओं पर कार्रवाई करते हुए सभी अदालतों को नए मुकदमों पर विचार करने और धार्मिक स्थलों, खासकर मस्जिदों और दरगाहों को पुनः प्राप्त करने की मांग करने वाले लंबित मामलों में कोई भी अंतरिम या अंतिम आदेश पारित करने से रोक दिया था. 

महाराष्ट्र की महायुति सरकार के नौ मंत्रियों ने अब तक पदभार नहीं संभाला है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. उन्होंने जिन मंत्रियों ने अपना पद नहीं संभाला है, उन्हें जल्द पदभार संभालने का निर्देश दिया है.सूत्रों के मुताबिक, कुछ मंत्री अपनी पसंद का विभाग नहीं मिलने से नाराज चल रहे हैं. वहीं कई मंत्री नए साल का जश्न मनाने के लिए छुट्टी पर चले गए हैं. हालांकि सीएम देवेंद्र फडणवीस अपना पदभार ग्रहण करने के बाद से लगातार काम में व्यस्त हैं.नागपुर में विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले 25 नवंबर को 39 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी और सत्र खत्म होने के बाद इन मंत्रियों के विभागों की घोषणा की गई थी. लेकिन अभी तक नौ मंत्रियों ने मुंबई पहुंचकर पदभार ग्रहण नहीं किया है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को ‘हमारा बिहार, हमारी सड़क’ मोबाइल ऐप का लोकार्पण करेंगे. ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत इस एंड्रॉयड आधारित मोबाइल ऐप का निर्माण किया गया है. इस ऐप के माध्यम से आमजन अब सड़कों की खराब स्थिति जैसे गड्ढे, क्षतिग्रस्त किनारे और अन्य समस्याओं की रिपोर्ट सीधे संबंधित अधिकारियों को कर सकेंगे. मोबाइल ऐप निर्मित करने का उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की देखभाल और रखरखाव में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करना है. यह ऐप पूरे राज्य में उपलब्ध होगा और लोगों को आसानी से सड़क संबंधी समस्याओं को साझा करने का एक प्लेटफार्म प्रदान करेगा.

Source link

AIMIMAsaduddin OwaisiBangladeshbhopal gas tragedychinmoy krishna dasDallewalDevendra Fadnavisfarmer leader Jagjit Singh DallewalLive UpdatesMahanirvani AkhadaMaharashtraOwaisipetitionplaces of worshipPunjab govtSupreme courtअसदुद्दीन ओवेसीएआईएमआईएमकिसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवालचिन्मय कृष्ण दासदल्लेवालदेवेन्द्र फडणवीसपंजाब सरकारपूजा स्थलबांग्लादेशभोपाल गैस त्रासदीमहानिर्वाणी अखाड़ामहाराष्ट्रयाचिकालाइव अपडेटसुप्रीम कोर्ट