सूरत में बड़ा हादसा, स्टील प्लांट में आग लगने से 4 श्रमिकों की मौत


सूरत:

गुजरात के सूरत में एक बड़ा हादसा हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, हजीरा औद्योगिक क्षेत्र में एक स्टील प्लांट में मंगलवार शाम आग लगने से चार श्रमिकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि यह घटना आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) के प्लांट में हुई, जिसमें 4 मजदूरों की मौत हो गई.

उन्होंने कहा, “हमें पता चला है कि संयंत्र के एक हिस्से में जलता हुआ कोयला अचानक फैल गया, जिससे आग फैल गई. आग लगने से चार मजदूरों की मौत हो गई, जो उस समय संयंत्र में लिफ्ट पर थे.”उन्होंने कहा कि घटना की आगे की जांच पुलिस और फैक्ट्री इंस्पेक्टर द्वारा की जाएगी.

हजीरा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक दुर्घटनावश मौत की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है.एक अधिकारी ने बताया कि मरने वाले चार लोगों में से तीन के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाया गया है. कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि यह घटना कोरेक्स प्लांट में उपकरण खराब होने के कारण हुई.

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “हम एएमएनएस हजीरा ऑपरेशंस में उपकरण की विफलता के कारण कोरेक्स संयंत्र में हुई दुर्घटना की रिपोर्ट करने के लिए खेद व्यक्त करते हैं. यह दुर्घटना आज शाम 6 बजे के आसपास हुई, जब शटडाउन के बाद इकाई को फिर से चालू किया गया. पास में स्थित एक लिफ्ट (एलेवेटर) पर रखरखाव का काम कर रहे एक निजी कंपनी के चार संविदा कर्मचारी प्रभाव में फंस गए और बच नहीं सके.”

इसमें कहा गया है कि एक श्रमिक को मामूली चोट आई है और उसे तुरंत संयंत्र परिसर में स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत में सुधार हो रहा है.

बयान में कहा गया है, “हम प्रभावित कर्मियों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल तुरंत सक्रिय कर दिए गए हैं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आंतरिक जांच शुरू कर दी है.”

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

Four workers killed in fireGujrat News todayMajor accident in SuratSurat Workers Latest Updates in Hindi