Chinese Horoscope for New Year : जिस तरह अंग्रेजी साल 1 जनवरी से शुरू होता है और हिंदू कैलेंडर में सनातन धर्म का नया साल अप्रैल के नवरात्र से आरंभ होता है, ठीक उसी तरह चीन (Chinese Horoscope) का भी अपना अलग कैलेंडर है. चीनी परंपरा के अनुसार, ये कैलेंडर हर साल जनवरी और फरवरी के बीच दिखने वाले नए चंद्रमा पर आधारित होता है. इस साल चीन का नया साल 29 जनवरी से आरंभ हो रहा है. आपको बता दें कि चीनी सभ्यता के अनुसार नया साल यानी 2025 वुड स्नेक (Wood Snake Year) का साल होगा. चलिए जानते हैं कि चीनी कैलेंडर के अनुसार साल 2025 आपके लिए क्या लेकर आ रहा है.
महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
हिंदू पंचांग में जहां राशिफल 12 राशियों पर आधारित होता है, वहीं चीन में राशिफल 12 जानवरों के नाम से देखा जाता है. यहां हर साल को एक जानवर के नाम से देखा जाता है. हर बारह साल बाद किसी एक जानवर के नाम से जुड़ा वर्ष लौटकर आता है. इन जानवरों में बैल, बाघ, बकरी, बंदर, सुअर, चूहा, घोड़ा, सांप, कुत्ता, मुर्गा, खरगोश और ड्रेगन है. चीनी राशिफल के अनुसार नया साल यानी 2025 वुड स्नेक इयर है यानी ये सांप का साल है. जो लोग , 1917, 1929, 2001, 2013, 1977, 1965 या 1989 में पैदा हुए हैं, उनकी राशि स्नेक राशि कहलाती है. ऐसे लोग रहस्यमयी और दिमाग वाले कहे जाते हैं.
चूहा
इस राशि के जातकों के लिए नया साल शानदार अवसर लेकर आ रहा है. नए मौके मिलेंगे और नेटवर्किंग का फायदा मिलेगा. पुराने कर्ज चुकता हो जाएंगे.
बैल
इस राशि के लोगों के लिए नया साल मिला-जुला होगा. जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे नहीं रहेंगे. इस साल गुस्से की बजाय शांति और धैर्य से काम लेना होगा. हालांकि बिजनेस के मामलों में लाभ होगा और नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं.
बाघ
ये साल बाघ राशि के लिए फायदेमंद साबित होगा. संतान प्राप्ति के योग बन रहे हैं. आय के नए रास्ते खुलेंगे. सेहत को लेकर सावधानी बरतें और नियमित योग और एक्सरसाइज करते रहें. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
खरगोश
इस राशि के जातकों को पुरानी परेशानियों से निजात मिलेगी. नया काम शुरू कर सकते हैं. परिवार और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
ड्रैगन
ड्रैगन राशि के लोग नए साल में गृहस्थी शुरू कर सकते हैं. करियर में उतार चढ़ाव बना रहेगा लेकिन अंत में सब ठीक होगा. लिव इन में रहने वालों को भी लंबे समय तक साथ रहने का मौका मिलेगा.
स्नेक
इस राशि के लिए नया साल कुछ परेशानियां साथ लेकर आ रहा है. दफ्तर में सहयोगियों से अनबन होगी. हालांकि आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इस साल शांत रहने में फायदा होगा. परिवार के साथ समय बिताना सही रहेगा.
घोड़ा
इस राशि को इस साल अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. वरना कई काम बिगड़ सकते हैं. घर में कई मांगलिक कामकाज होंगे. धन के मामले में लाभ मिलेगा.
भेड़
नया साल इस राशि के लिए चुनौतियां लेकर आएगा. आर्थिक मोर्चे पर परेशानियां आएंगी. मानसिक अशांति रहेगी. खर्चे बढ़ेंगे और आय कम होगी.
बंदर
इस साल मेहनत करने पर फल मिलेगा. रोमांस के मामले में मुश्किलें आएंगी. नौकरी बदलने का प्लान बन सकता है. सेहत अच्छी रहेगी.
मुर्गाकुत्तासुअर
नया साल धन के मामले में चुनौती देगा. पैसे को सही तरीके से मैनेज करना होगा. शादी में दिक्कतें आएंगी और जीवनसाथी के साथ तनाव रहेगा. सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं. मेडिटेशन और फिटनेस पर फोकस करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)