इस एक्ट्रेस के लिए मुश्किलों भरा रहा 2024, बॉयफ्रेंड से टूटा रिश्ता, सिर से उठा पिता का साया

इस एक्ट्रेस के लिए मुश्किलों भरा रहा 2024


नई दिल्ली:

हैप्पी न्यू ईयर 2025 आम लोगों के अलावा कई फिल्मी सितारों के लिए भी खास है जैसा कि 2024 रहा है. 2024 में बहुत से सितारों ने बड़ी कामयाबी हासिल की. हालांकि कुछ कलाकारों के लिए 2024 काफी खराब रहा है. किसी को अपना पर्सनल नुकसान झेलना पड़ा तो किसी की फिल्म खास कमाल नहीं कर पाईं. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके लिए 2024 काफी मुश्किल भरा रहा है. इस एक्ट्रेस का नाम मलाइका अरोड़ा है. 

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की ऐसी हस्तियों में से एक हैं, जो किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. 2024 में मलाइका अरोड़ा के लिए दो चीजों की वजह से काफी मुश्किल रहा है. पहले अर्जुन कपूर के साथ उनके ब्रेकअप की खबरें खूब सुनने को मिली. जिसके बाद मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने अपने ब्रेकअप की खबरों को कंफर्म किया. इससे पहले इस स्टार कपल को अक्सर साथ देखा जाता था. मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर पर भी एक-दूसरे के लिए प्यार जाहिर करते रहते थे. 

वहीं इसके बाद 2024 सितंबर में मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता अनिल मेहता की एक सुबह मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित एक इमारत की छठी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी. अनिल मेहता की मौत की जांच बांद्रा पुलिस कर रही है. अनिल मेहता की पोस्टमॉर्टम में उनके सिर पर चोट लगने की बात सामने आई है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और परिवार के लोगों के बयान भी दर्ज किया.


Source link

Anil Mehtahappy new yearHappy New Year 2025malaika aroraMalaika Arora And Arjun KapoorMalaika Arora and Arjun Kapoor breakupMalaika Arora breakupMalaika Arora fatherMalaika Arora father Anil Mehtaअनिल मेहतामलाइका अरोड़ामलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूरमलाइका अरोड़ा पितामलाइका अरोड़ा पिता अनिल मेहतामलाइका अरोड़ा ब्रेकअपहैप्पी न्यू ईयरहैप्पी न्यू ईयर 2025