यादगार रहा रुबीना दिलैक का साल 2024, शेयर कीं खूबसूरत झलकियां, पति, बेटी, परिवार पर लुटाया प्यार


नई दिल्ली:

टीवी की ‘छोटी बहू’ फेम एक्ट्रेस रुबीना दिलेक के लिए साल 2024 खुशियों से भरा साल साबित हुआ है. मौजूदा साल में रुबीना ने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया. रुबीना और अभिनव शुक्ला शादी के पूरे छह साल बाद पहली बार पेरेंट्स बने हैं. वहीं, रुबीना अब अपने मदरहुड पीयिरड को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं. रुबीना ने मौजूदा साल में ही अपने फैंस को पति संग मिलकर प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज दी थी. रुबीना ने बीते नवंबर के महीने में जुड़वां बेटियों को जन्म दिया है. आज 31 दिसंबर यानि साल के आखिरी दिन को रुबीना ने अपनी दोनों लाडलियो संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर करने के साथ-साथ बताया है कि उनका साल 2024 कैसे गुजरा है.

रुबीना की अनदेखी फोटो

रुबीना ने अपने पोस्ट में 11 खूबसूरत और यादगार तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका साल 2024 का पूरा सफर नजर आ रहा है. पहली तस्वीर में रुबीना अपनी बेटी को दूध पिलाती दिख रही हैं और दूसरी बेटी भी उनकी गोद में लेटी हुई है. दूसरी स्लाइड में एक वीडियो है, जिसमें एक्ट्रेस के स्टार पति अभिनव बेटी को गोद में लेते दिख रहे हैं. तीसरी तस्वीर में अभिनव और रुबीना का खूबसूरत अंदाज दिख रहा है. चौथी स्लाइड में एक वीडियो हैं, जिसमें रुबीना और अभिनव को एक ऊंची चोटी पर बने मकान के पास खड़े होते देखा जा रहा है. वहीं, इसके बाद की तस्वीरों में रुबीना ने फैमिली और उनकी बेटियों की खूबसूरत झलक दिखलाई है.
 

एक्ट्रेस ने जताया आभार

साल 2024 की हाइलाइट्स शेयर कर रुबीना ने लिखा है, ‘लोग, जगह, अवसर, साल 2024 के लिए आभार व्यक्त करती हूं.’. रुबीना के इस पोस्ट पर उनके फैंस की लाइक की झड़ी लग गई है. रुबीना के इस पोस्ट को शेयर किए अभी 1 घंटा हुआ है और इस पर 80 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, एक्ट्रेस के फैंस उन्हें इस पोस्ट पर एडवांस में नए साल 2025 की भी बधाई दे रहे हैं. कई फैंस ने रुबीना की 2024 की इन खूबसूरत यादों को बेहद शानदार और अमेजिंग बताया है. बता दें, रुबीना शक्ति- अस्तित्व के एहसास की, बिग बॉस और ससुराल सिमर जैसी टीवी शोज के लिए जानी जाती हैं.

 


Source link

Abhinav ShuklaRubina DilaikRubina Dilaik Agerubina dilaik and abhinav shuklarubina dilaik bigg bossrubina dilaik daughtersrubina dilaik familyRubina Dilaik instagramrubina dilaik latest photosRubina Dilaik MoviesRubina Dilaik Net WorthRubina Dilaik NewsRubina Dilaik Photosrubina dilaik serialsRubina Dilaik Sisterrubina dilaik then and nowRubina Dilaik Videotv actress rubina dilaik