नई दिल्ली:
Stock Market Opening: नया साल आने से पहले भारतीय शेयर बाजार के आखिरी कारोबारी दिन की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. आज यानी 31 दिसंबर को सेंसेक्स 265.56 अंकों (0.34%) की गिरावट के साथ 77,982.57 पर खुला, जबकि निफ्टी 84.30 अंक (0.36%) नीचे 50, 23,560.60 पर खुला.
साल 2024 के अंत में भारतीय शेयर बाजारों में रैली की उम्मीदें टूट गईं. बाजार बिकवाली का दबाव हावी नजर आया. सुबह 10:09 बजे बीएसई सेंसेक्स 626.88 अंकों (0.80%) की गिरावट के साथ 77,621.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 50 में 160.75 अंकों (0.68%) की गिरावट दर्ज की गई और यह 23,484.15 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 434.06 अंकों (0.55%) की गिरावट के साथ 77,814.07 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 में 98.70 अंकों (0.42%) की गिरावट आई है और यह 23,546.20 के स्तर पर था.
ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेतों और प्रमुख सेक्टर्स में बिकवाली के दबाव के चलते बाजार में यह गिरावट देखी गई. शुरुआती कारोबार में निवेशकों का मूड सतर्क नजर आ रहा है. निवेशक सतर्क रुख अपनाए हुए हैं, जिससे ट्रेडिंग वॉल्यूम भी कम है.
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, जोमैटो, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही. कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,893.16 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.