मिर्जापुर और पंचायत को जाएंगे भूल जब रिलीज होगी 17 एक्टर्स की ये वेब सीरीज, नजर आएंगे सारे बॉलीवुड सुपरस्टार


नई दिल्ली:

ओटीटी की ओम शांति ओम? ये सुनकर आप कुछ चौंक सकते हैं. लेकिन यह एकदम सही है. अब ओटीटी की दुनिया में एक ऐसी वेब सीरीज है जिसे ओटीटी की ओम शांति ओम कहना गलत नहीं होगा. इस सीरीज की कहानी या किसी और चीज का ओम शांति ओम से कोई लेना-देना नहीं है, यह हम आपको पहले ही बता देते हैं. इसकी स्टारकास्ट कुछ इतनी बड़ी है कि आपको ओम शांति ओम के मशहूर गाने की यादें ताजा हो जाएंगी, जिसमें सितारों का मेला था. ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और इसका शाहरुख खान कनेक्शन भी है.

यहां हम बात कर रहे हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ रही वेब सीरीज स्टारडम की. इस वेब सीरीज का निर्देशन शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान कर रहे हैं. इस तरह जब बेटे का जिक्र आएगा तो पापा तो नजर आएंगे ही. इस सीरीज में शाहरुख खान ही नजर नहीं आएंगे बल्कि उनके साथ 16 अन्य सितारे भी इस सीरीज का हिस्सा हैं. स्टारजडम में तबू, अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम, अनुपम खेर, अनुष्का शर्मा, अभिषेक बच्चन, माधवन, सोनू सूद, बोमन ईरानी, जूही चावला, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, करण जौहर, बॉबी देओल, सलमान खान और रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं.

इस वेब सीरीज की प्रोड्यूसर आर्यन खान की मम्मी गौरी खान हैं. इस तरह आर्यन खान का डेब्यू बहुत ही सितारों भरा रहने वाला है. फिल्म इंडस्ट्री के बैकग्राउंड में सेट इस सीरीज में बॉलीवुड की चकाचौँध भरी दुनि्या में एक बाहरी शख्स की कहानी दिखाई गई है. इसमें उसका संघर्ष भी देखने को मिलेगा. इस वेब सीरीज में बड़े सितारों के कैमियो का ढेर है.

शाहरुख खान ने कुछ समय पहले इस वेब सीरीज को लेकर कहा था, ‘हम नेटफ्लिक्स के साथ इस नई सीरीज को प्रस्तुत करने के लिए उत्साहित हैं, जो ग्लैमरस सिनेमा की दुनिया और एक बाहरी व्यक्ति को कामयाबी पाने के लिए क्या करना पड़ता है, इस पर एक नया नजरिया पेश करती है. यह एक अनोखी कहानी है, जिसे आर्यन, कई मेहनती लोगों और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की टीम ने पेश किया है. यह सीरीज पूरी तरह से दिल, मेहनत और ढेर सारे मनोरंजन से भरपूर होगी.’



Source link

Aryan Khanaryan khan debutAryan Khan Web SeriesBobby Deolnetflixom shanti omOm Shanti Om of OTTOTTOTT NewsOTT News in Hindishah rukh khanSRKStardom on NetflixStardom Release Dateओम शांति ओमशाहरुख खानस्टारडम