रागगीरी के सालाना कैलेंडर का विमोचन, देश के बड़े शास्‍त्रीय महोत्‍सवों की जानकारी 

शास्‍त्रीय संगीत को सहेजने की दिशा में रागगीरी संस्था लगातार काम कर रही है. सोमवार को संस्‍था के सालाना कैलेंडर का सुबह-ए-बनारस के मंच से विमोचन किया गया. यह लगातार दसवां साल है जब संस्‍था ने शास्‍त्रीय संगीत को केंद्र में रखते हुए कैलेंडर प्रकाशित किया है. इस साल प्रकाशित कैलेंडर में देश में आयोजित होने वाले शास्त्रीय महोत्सवों के बारे में जानकारी दी गई है. इस मौके पर विभिन्‍न कलाकारों ने अपनी प्रस्‍तुतियों दी और उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया. 

वाराणसी में आयोजित होने वाले दो महोत्सवों को भी इस कैलेंडर में शामिल किया गया है. यहां के संकट मोचन संगीत समारोह और गंगा महोत्सव को कैलेंडर में शामिल किया गया है.   

नृत्‍य और रागों पर भी आ चुके हैं कैलेंडर 

रागगीरी भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रचार-प्रसार में कार्यरत संस्था है. यही कारण है कि रागगीरी ने इससे पहले भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज कलाकारों के साथ उप शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय वाद्ययंत्र, शास्त्रीय घरानों, शास्त्रीय रागों पर भी कैलेंडरों का प्रकाशन किया है. 

कैलेंडर में इन शास्‍त्रीय महोत्‍सव की जानकारी 

रागगीरी 2025 कैलेंडर में डोवरलेन म्यूजिक कॉन्फ्रेंस, खजुराहो नृत्य महोत्सव, स्वामी हरिदास संगीत सम्मेलन, संकटमोचन संगीत समारोह, गंगा महोत्सव, हरिवल्लभ संगीत समारोह, तानसेन समारोह, सवाई गंधर्व भीमसेन महोत्सव, आईटीसी संगीत सम्मेलन, सप्तक म्यूजिक फेस्टिवल, पंडित मोतीराम पंडित मणिराम संगीत समारोह और पंडित विष्णु दिगंबर जयंती संगीत समारोह को जगह दी गई है. 


Source link

classical festivalsmajor classical festivals of the countryRaggiriRaggiri Annual calendarRaggiri Annual calendar releasedदेश के प्रमुख शास्त्रीय उत्सवरागगीरीरागगीरी वार्षिक कैलेंडरशास्त्रीय उत्सव