सीरियल नहीं इस रियलिटी शो से वापसी कर रहीं दीपिका कक्कड़, बोलीं- कुछ भूलूं या ना भूलूं अपना…


नई दिल्ली:

दीपिका कक्कड़, जिन्होंने कलर्स टीवी के ससुराल सिमर का से पॉपुलर टीवी शो से पॉपुलैरिटी हासिल की थी. वह काफी समय से टीवी से दूर थीं. लेकिन यूट्यूब चैनल के जरिए फैंस को एंटरटेन करती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन अब वह टीवी पर वापसी करने वाली हैं. हालांकि आप उन्हें किसी सीरियल नहीं बल्कि रियलिटी शो सेलेब्रिटी मास्टर शेफ में देखेंगे. इसका ऐलान एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया है. वहीं उन्होंने वीडियो में अपनी कुकिंग की झलक भी दिखाई है. वीडियो में उन्हें शेफ के आउटफिट में नजर आ रही हैं. वहीं बताती दिख रही हैं कि वह सीखने के माइडसेट से शो में आ रही हैं. 

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए दीपिका कक्ड़ ने लिखा, कुछ भूलूं या ना भुलूं. अपना सीखने का माइंडसेट साथ लेके आई हूं. देखिए सेलेब्रिटी मास्टर शेफ, जल्द आ रहा है सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर. 

बता दें कि दीपिका कक्कड़ के अलावा तेजस्वी प्रकाश, अर्चना गौतम, राजीव अदातिया, मिस्टर फैजू, निक्की तम्बोली, कविता कौशिक, चंदन प्रभाकर, गौरव खन्ना, अभिजीत सावंत और ऊषा नजर आने वाले हैं.जबकि जज की कुर्सी पर फराह खान, विकास खन्ना और रणवीर बरार नजर आएंगे.  

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका कक्कड़ को ससुराल सिमर में सिमर का किरदार निभाकर काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. वहीं कहां हम कहां तुम सीरियल में आखिरी बार देखा गया था. इसके अलावा वह बिग बॉस 12 की ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुकी हैं.   
 



Source link

 Rajiv Adatiaabhijeet sawantanuj kapadiaanupamaAnupamaaArchana GautamAyesha JhulkaC-section deliveryCelebrity MasterChefCelebrity MasterChef new promoCelebrity MasterChef promoChandan PrabhakarDeepika KakkarDipika KakarDipika kakar comebackDipika Kakar comeback serialDipika Kakar newsDipika Kakar news in hindiDipika Kakar tv comebackDipika Kakar tv serialfarah khangaurav khannaGaurav Khanna new showGaurav Khanna new show after anupamaGaurav Khanna showKavita SinghNikki TamboliShoaib IbrahimTejasswi PrakashTejasvi Prakashtv newsUsha Nadkarni