स्‍कूल में मोबाइल पर अश्‍लील फिल्‍म देख रहा था शिक्षक, पोल खुली तो छात्र को बेरहमी से पीटा 


लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के झांसी में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे को एक अध्यापक द्वारा बेदर्दी से पीटने का मामला सामने आया है. आरोप है कि छात्र ने अध्यापक को मोबाइल पर अश्लील फिल्म देखते देख लिया था, जिससे नाराज होकर अध्यापक ने बच्चे को बेदर्दी से पीटा. बच्चे के पिता ने इसकी शिकायत थाने की पुलिस से की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. 

यह मामला जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र की डिवाईन लाईट पब्लिक स्कूल की दूसरी कक्षा का मामला है. छात्र के पिता ने बताया कि उनका बेटा स्कूल गया हुआ था. स्कूल के अध्यापक कुलदीप यादव कक्षा में अपने मोबाइल पर अश्लील फिल्म देख रहे थे, जिसे देखकर बच्चे कक्षा में आपस में बात करने और हंसने लगे. इससे नाराज शिक्षक कुलदीप यादव ने उनके बेटे को बेरहमी से पीटना शुरु कर दिया. उन्‍होंने बताया कि छात्र के बाल पकड़कर के उसके सिर को दीवार में मारा गया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. मारपीट के कारण छात्र को गंभीर चोटें आई है. छात्र ने घर पर आकर इस घटना की जानकारी अपने परिवार को दी, जिसके बाद बच्चे के पिता उसे लेकर थाने पहुंचे.  

पीटने से छात्र के कान में दर्द

छात्र के पिता ने बताया कि उनके बेटे को बेहद बेरहमी से पीटा गया. उन्‍होंने बताया कि आरोपी शिक्षक कुलदीप यादव ने उसके बालों को पकड़कर दीवार से मारा, जिससे उसके कान में दर्द हो रहा है. साथ ही डंडे से भी पीटा गया. उन्‍होंने बताया कि मैं खेत पर काम कर रहा था, शाम को जब घर आया तो बच्चे को लेकर थाने पहुंचा. 

आरोपी शिक्षक पुलिस हिरासत में

इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके बाद आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. 

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि थाना पूंछ में स्कूल में मारपीट का एक मामला संज्ञान में आया है, जिसमें एक 8 साल के बच्चे को उसी के क्लास टीचर द्वारा मारने पीटने की बात संज्ञान में आई है. इस मामले में परिवार की ओर से तहरीर मिली है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. 



Source link

  उत्तर प्रदेशjhansiJhansi newsStudent thrashed by teacher JhansiStudent thrashed teacher watching pornuttar pradeshUttar Pradesh Newsउत्तर प्रदेश समाचारझांसीझांसी में शिक्षक ने छात्र की पिटाई कीझांसी समाचारपोर्न देख रहे शिक्षक ने छात्र की पिटाई की