Delhi: LG ने ‘महिला सम्मान योजना’ की जांच के दिए आदेश, AAP ने कहा -BJP रोकना चाहती है योजना


नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली के राज्‍यपाल वीके सक्‍सेना ने आम आदमी पार्टी की ‘महिला सम्‍मान योजना’ की जांच के आदेश जारी कर दिये हैं. दिल्‍ली चुनाव से पहले लॉन्‍च की गई इस योजना में अभी तक 22 लाख महिलाएं रजिस्‍ट्रेशन करा चुकी हैं. आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी ने एलजी के जरिये ये जांच के आदेश जारी कराए हैं. बता दें कि दिल्ली चुनाव से पहले पंजाब सरकार द्वारा दिल्ली सरकार को कैश ट्रांसफर करने के आरोप भी लग रहे हैं. दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में ये बड़ा मुद्दा बन सकता है. 

केजरीवाल का BJP हमला

अरविंद केजरीवाल ने एलजी द्वारा ‘महिला सम्‍मान योजना’ की जांच करने के आदेश पर बीजेपी को घेरते हुए कई आरोप लगाए. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर केजरीवाल ने कहा, ‘बीजेपी वाले आपकी संजीवनी योजना और महिला सम्‍मान योजना को बंद करा देंगे. आपके मोहल्ला क्‍लीनिक बंद कर देंगे, स्कूलों का कबाड़ा कर देंगे. फ्री शिक्षा बंद कर देंगे. बीजेपी दिल्ली चुनाव सब कुछ बंद करने के लिए लड़ रही है. बीजेपी वाले महिला सम्मान योजना बंद करना चाहते हैं. ये नहीं चाहते कि महिलाओं का भला हो. ये सभी योजनाओं को बंद कर देगी.’  

पंजाब से दिल्‍ली ट्रांसफर हो रहा कैश?

कैश ट्रांसफर मामले में एलजी वीके सक्‍सेना के ऑफिस ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर सचेत किया है. पत्र में कहा गया कि दिल्‍ली पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और ऐसे वाहनों की बारीकी से जांच करनी चाहिए, जो पंजाब से दिल्‍ली आ रहे हैं. साथ ही कहा है कि दिल्‍ली पुलिस आयुक्त बॉर्डर पर ऐसे वाहनों की जांच के लिए तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें और पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के पुलिस महानिदेशक को भी इसे लेकर सचेत करें.

संदीप दीक्षित ने लगाए थे आरोप

दिल्‍ली के उपराज्यपाल की ओर से कहाा गया है कि पंजाब से ट्रांसफर हो रहे कैश के मुद्दे को मुख्य सचिव, मुख्य निर्वाचन कार्यालय, दिल्ली के संज्ञान में लाएं, ताकि आने वाले दिनों में चुनाव में भ्रष्‍टाचार की आशंका कम हो. बता दें कि आम आदमी पार्टी पर पंजाब से कैश ट्रांसफर कराने के आरोप कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एलजी से मुलाकात के दौरान लगाए थे. इसके बाद एलजी ऑफिस की ओर से दिल्‍ली पुलिस को पत्र लिखा गया है. 

इसके साथ ही ‘महिला सम्मान योजना’ को लेकर संदीप दीक्षित की शिकायत पर एलजी ऑफिस ने दिल्ली पुलिस और मुख्य सचिव को भी पत्र लिखा है.

AAP का आरोप- महिला सम्मान योजना रोकने की साजिश 

हालांकि, आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी दिल्ली में महिला सम्मान योजना रोकना चाहती है. ये आदेश LG ऑफिस से नहीं, अमित शाह के ऑफिस से आया है. भाजपा महिलाओं का सम्मान नहीं करती है. इससे लगता है कि भाजपा दिल्ली चुनाव में हार मान चुकी है. दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. अब तक 22 लाख से ज्यादा महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है.



Source link

Arvind Kejriwalcash transferring to DelhiDelhi LGLG VK SaxenaMahila Samman Yojna SchemePunjab govtअरविंद केजरीवालदिल्‍ली चुनाववीके सक्‍सेना