मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई… कांग्रेस मुख्यालय लाया गया पार्थिव शरीर, निगमबोध घाट पर होगी अंत्येष्टि


नई दिल्‍ली:

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का आज दोपहर में अंतिम संस्‍कार होगा. पंचतत्‍व में विलीन होने से पहले उनका शव कांग्रेस मुख्‍यालय में अंतिम दर्शन के लिए लाया गया है. कांग्रेस मुख्‍यालय में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद हैं. डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार रात दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा देशभर से दिग्गज नेता भारत के पूर्व पीएम को नमन करने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं. केंद्र सरकार ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ निगम बोध घाट पर किया जाएगा. 

Video : Manmohan Singh Death: Punjab के एक गांव में पैदा होने से लेकर India के Prime Minister बनने तक का सफर

LIVE Updates…

Source link

dr manmohan singhManmohan Singhmanmohan singh agemanmohan singh deathmanmohan singh death reasonmanmohan singh educationmanmohan singh last ritualsmanmohan singh newsmanmohan singh quotesmanmohan singh wifeमनमोहन सिंह