पंजाब : बठिंडा में बारिश के बीच पुल से गिरी बस, 20 में से 8 सवारियों की मौत

इस हादसे में कई लोग जख्मी भी हो गए.


बठिंडा:

पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को भारी बारिश के बीच एक बस पुल से नीचे गिर गई. बस में सवार आठ लोगों की मौत हो गई. पुल पर रेलिंग नहीं थी. अगर रेलिंग ती तो शायद बस नाले में गिरने से बच सकती थी. अधिकारियों ने बताया कि 20 से अधिक यात्रियों को लेकर बस तलवंडी साबो से बठिंडा जा रही थी.

हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव का कार्य किया. इस हादसे में कई लोग जख्मी भी हो गए. जख्मी लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

निजी परिवहन कंपनी की बस बठिंडा-शार्दुलगढ़ मार्ग पर हादसे का शिकार हुआ है. ये कैसे हुआ, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. 24 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब बस तलवंडी साबो से भटिंडा जा रही थी. स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और लोगों को बस से बाहर निकालने में मदद की. उन्होंने बताया कि मौसम खराब था और बस सड़क से फिसल गई है. 


Source link

 बठिंडा में सड़क हादसाBathindaBathinda bus accidentBathinda newsBus Accidentbus accident newsPunjab Bus Accidentroad accident in Bathindaroad accident in Punjabपंजाब में सड़क हादसाबठिंडा न्यूजबठिंडा बस हदासाबस हादसा न्यूज