अचानक हुए धमाके के साथ सड़क पर हुए गड्ढे में गिरी महिला, सिर पर गिरा मेटल का भारी ढक्कन, मिलिट्री मैन की फुर्ती से बची जान

किसी के साथ कब कौन सी घटना हो जाए कहा नहीं जा सकता. कभी-कभी कोई अच्छा भला शख्स घर से निकलता है और कुछ ही देर में खबर आती है कि वो हादसे का शिकार हो गया. सड़क चलते लोग या गाड़ियां दौड़ाते लोग तो हादसे का शिकार हो सकते हैं, लेकिन कोई फुटपाथ पर टहलता हुआ व्यक्ति भी किसी घटना का शिकार हो जाए, क्या आप ये यकीन कर सकते हैं. पेरू में एक महिला ऐसे ही हादसे का शिकार हुई. उसकी जान तो बच गई, लेकिन हादसे की तस्वीरें बेहद भयानक हैं, जिसे देखकर किसी का भी कलेजा कांप सकता है.

ऐसे हुआ हादसा

हादसे की तस्वीरें ट्विटर पर वायरल हो रही हैं. कडेनासे डॉट कॉम नाम के ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि पहले सड़क का नजारा बेहद आम सा दिखता है. रोड पर तेज गाड़ियां आ जा रही हैं. साइड वॉक यानी सड़क के बगल से चलने के लिए बनाई गई जगह पर लोग चल रहे हैं. इसी साइड वॉक पर एक महिला चलते हुए नजर आती है. वो थोड़ा ही आगे आती है कि अचानक एक ब्लास्ट होता है. ब्लास्ट क्यों हुआ, उसका अंदाजा लगाना, इस वीडियो को देखकर, तो काफी मुश्किल है, लेकिन इस ब्लास्ट की वजह से सड़क का हिस्सा उखड़ता है और महिला उसमें धंस जाती है. उसके सिर पर मेटल का भारी सा ढक्कन भी गिरता दिखता है.

यहां देखें वीडियो

मिलिट्री वाले की फुर्ती से बची जान

अचानक हुए हादसे को देखकर आप जरूर ये जानना चाहेंगे कि आखिर उस महिला के साथ ऐसा क्या हुआ. आपको इस वीडियो में पास ही खड़ा एक मिलिट्री मैन भी नजर आएगा. महिला के साथ ये हादसा होने के बाद वो दौड़ कर उसके पास जाता है. उस पर गिरा ढक्कन हटाता हुए भी वही नजर आता है. वायरल पोस्ट पर लिखे कैप्शन के मुताबिक, पावर ग्रिड में किसी परेशानी की वजह से पेरू में इलेक्ट्रिकल मेल बॉक्स एक्सप्लोड हो गया, जिसमें एक महिला घायल हुई है.

ये भी देखें:- बर्फ में स्नोफॉल का मजा बना सजा

Source link

cable maintenance issuesCCTV footageelectrical box explosioninjured womanlectrical box explosionLima sidewalkPeruPeru Electrical Box BlastPlus EnergiarescueTrending Newsunderground electrical box explodedviral videoWoman Electrical BoxWoman falls in electrical boxWoman Survives explosion in Peruworld newsइलेक्ट्रिक बॉक्स धमाकाब्लास्ट वीडियो