Live Updates : झांसी में पटरी से उतरी मालगाड़ी, वंदे भारत समेत कुछ ट्रेनें हुई लेट

Live Updates: यूपी के झांसी के मालगाड़ी के पटरी से उतरने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यह घटना झांसी रेलवे स्टेशन के एफ केबिन के पास की है. मालगाड़ी के एक वैगन के चार पहिये पटरी से उतर गए हैं. यह मालगाड़ी झांसी से दिल्ली की और जा रही थी. पटरी से ट्रेन के उतरने से झांसी से नई दिल्ली रेलमार्ग बाधित हुआ है. वन्देभारत सहित कुछ गाड़ियां लेट हो रही हैं. प्रशासन जल्द से जल्द ट्रैक को साफ़ कराने का काम कर रहा है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

1924 के कांग्रेस अधिवेशन के शताब्दी वर्ष के अवसर पर बेलगावी में आज सीडब्ल्यूसी की बैठक होगी. यहां कांग्रेस 2025 की अपनी कार्य योजना का अनावरण करेगी. 100 साल पहले महात्मा गांधी ने इसी शहर से सत्याग्रह शुरू करने की घोषणा की थी. अल्लू अर्जुन के पुष्पा 2 भगदड़ मामले में आज तेलुगु फिल्म सेलेब्स और अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मिलेंगे.  वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के भविष्य की नींव के रूप में बच्चों का सम्मान करने वाले राष्ट्रव्यापी उत्सव वीर बाल दिवस में भाग लेंगे. 

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जेपीसी की बैठक आज और शुक्रवार को होगी. गुरुवार को समिति कर्नाटक, एमपी और राजस्थान के प्रतिनिधियों के मौखिक साक्ष्य दर्ज करेगी. वहीं शैव संन्यासी संप्रदाय से जुड़े श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़े की पेशवाई एक जुलूस के रूप में आज कुंभ क्षेत्र में प्रवेश करेगी.

Source link

allu arjuncongress cwc meetingmahkumbh 2024PM Modi bal divasWaqf JPC meetingअल्लू अर्जुनकांग्रेस सीडब्ल्यूसी बैठकपीएम मोदी बाल दिवसमहाकुंभ 2024वक्फ जेपीसी बैठक