बालों को सिल्की बनाने के लिए अंडे में इस चीज को मिलाकर लगाएं, बेजान नहीं दिखेंगे हेयर

Hair Care: सर्दियों की शुष्क हवा बालों को भी रूखा, सूखा और बेजान बना देती है. ऐसे में बालों को बढ़ाने के लिए और घना बनाने के लिए हेयर केयर रूटीन अपनाया जाता है. सिर्फ शैंपू या कंडीशनर लगाने से ही बालों की कायापलट नहीं होती है. इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खों को आजमाकर देखा जा सकता है. अंडा (Egg) ऐसी ही एक चीज है जो बालों को मुलायम बनाने में असरदार है. अंडे में प्रोटीन और बायोटीन होता है जो हेयर फॉलिकल्स के लिए फायदेमंद होता है. अंडे से बालों को मजबूती मिलती है, बाल घने बनते हैं और मुलायम (Silky Hair) होना शुरू हो जाते हैं. यहां जानिए किस-किस तरह से अंडे के हेयर मास्क बनाकर बालों पर लगाए जा सकते हैं. 

नारियल तेल में क्या मिलाकर लगाएं चेहरे पर कि चमक जाए त्वचा, रात में आजमा सकते हैं यह नुस्खा 

मुलायम बालों के लिए अंडे का हेयर मास्क | Egg Hair Mask For Silky Hair 

अंडा और नारियल का तेल 

बालों पर अंडे और नारियल के तेल का हेयर मास्क बनाकर बालों पर लगाया जा सकता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए अंडे के सफेद हिस्से को कटोरी में लेकर उसमें 2 चम्मच नारियल का तेल (Coconut Oil) मिला लें. इस हेयर मास्क को बालों पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. बाल मुलायम हो जाते हैं. 

अंडे और एलोवेरा जैल 

एलोवेरा जैल बालों को मुलायम बनाने के साथ ही ड्राईनेस को दूर करता है और स्कैल्प को सूदिंग गुण देता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए अंडे, एलोवेरा जैल (Aloe Vera Gel) और ऑलिव ऑयल को एकसाथ मिलाकर बालों पर लगा लें. बालों का टेक्सचर भी इस हेयर मास्क से बेहतर होने लगता है. एक कटोरी में अंडा लें और उसमें 4-5 चम्मच एलोवेरा जैल मिला लें. इस हेयर मास्क में एक चम्मच हल्का गर्म ऑलिव ऑयल डालकर मिलाएं. इसे सिर पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. 

अंडा और दही 

रूखे बालों को सॉफ्ट बनाने और बालों में नजर आने वाले डैंड्रफ को दूर करने के लिए अंडे और दही का हेयर मास्क बनाकर लगाया जा सकता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक अंडे में 4 चम्मच दही और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इसे मिक्स करके बालों पर आधे से एक घंटे लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क को बालों पर लगा सकते हैं. 

अंडा, केला, शहद और दूध 

अगर बाल कमजोर होकर टूटने लगे हैं और रूखे नजर आते हैं तो इस हेयर मास्क को बनाकर लगाएं. हेयर मास्क बनाने के लिए एक पूरा अंडा, एक मसला हुआ केला (Banana), 3 चम्मच दूध, 2 चम्मच शहद और 5 चम्मच ऑलिव ऑयल या फिर नारियल के तेल को कटोरी में डालकर मिक्स कर लें. हेयर मास्क तैयार है. इसे बालों पर 45 से 55 मिनट के बीच लगाएं और फिर हेयर वॉश कर लें. बालों पर चमक नजर आने लगती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


Source link

 dry hairEgg And BananaEgg And Coconut OilEgg And Honeyegg for silky shiny hairegg hair maskegg hair mask diyegg hair mask for long hairEgg maskEgg mask on hair for extreme hair growthhair care tipsHair Mask For Dry HairHow to make egg hair mask for soft and silky hairlifestylemulayam balo ke liye hair mask Right Way To Apply Egg Mask On HairSilky Hairअंडे का हेयर मास्कहेयर केयर टिप्सहेयर फॉल से निजात दिलाएगा अंडे का हेयर मास्क