बादाम, केले और पपीते की छिलके की तरह अखरोट का छिलका भी है बड़े काम का, आइए जानें कैसे कर सकते हैं इसका यूज

How to use akhrot chilka : बादाम, केले, और पपीते के छिलके की तरह अखरोट का छिलका भी कई तरह से आपके काम आ सकता है. हालांकि, अखरोट के छिलके (akhrot chilka ) का मुख्य रूप से इस्तेमाल बायोडिग्रेडेबल प्रोडक्ट (biodegradable products) में किया जाता है, लेकिन इसके और भी कई फायदेमंद (walnut peel uses benefits) उपयोग हो सकते हैं जिनके बारे में हम विस्तार से आगे आर्टिकल में बता रहे हैं. 

महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

https://special.ndtv.com/kumbh-2025-171/

कैसे करें अखरोट के छिलके का इस्तेमाल – How to use walnut shells

खाद बनाएं

आप अखरोट के छिलके पर अल्कोहल डालकर जला लीजिए. फिर इसकी राख को पौधों में छिड़क दीजिए. यह मिट्टी की गुणवत्ता को सुधारने में मदद करता है, जिससे आपके पौधों की ग्रोथ अच्छी होगी.

बर्तन करे साफ

अखरोट के छिलके को पीसकर नैचुरल स्क्रब के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे किचन के बर्तन साफ कर सकते हैं. अखरोट स्क्रब रगड़ने से सतहों से जिद्दी दाग हटाने में मदद करता है. इससे बर्तन एकदम नए जैसे हो जाएंगे.

फेस स्क्रब

अखरोट के छिलके को पीसकर एक फेस स्क्रब तैयार किया जा सकता है, जो त्वचा को नरम और निखारने में मदद करता है. इसका उपयोग आप पूरे शरीर पर कर सकते हैं. यह शरीर में जमी मैल को साफ करके त्वचा को चमकदार और मुलायम बनाता है. 

हर्बल चाय

अखरोट के छिलके को हर्बल चाय बनाने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे उबालकर एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर हेल्दी ड्रिंक बना सकते हैं. यह आपके ओवरऑल हेल्थ के लिए रामबाण साबित होगा. 

क्रिएटिव काम में लगाएं

इसके अलावा अखरोट के छिलके का इस्तेमाल क्राफ्ट प्रोजेक्ट्स में भी किया जा सकता है. इन्हें पेंट करके या सजाकर उपयोग किया जा सकता है. 

माउथ फ्रेशनर बनाएं

एक पैन में 2 गिलास पानी और अखरोट के छिलके डालकर उबाल लीजिए. जब अच्छे से उबल जाए तो इसे कुछ देर के लिए ठंडा होने के लिए रख दीजिए फिर एक बोतल में स्टोर कर लीजिए. अब आप इससे रोज अपने मुंह को साफ कर सकते हैं. इससे आपकी ओरल हेल्थ अच्छी बनी रहेगी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Source link

akhrot in englishakhrot kakhrot ke chilkehow to use walnut peelhow to use walnut shellHow To Use Walnut ShellsNever throw Walnut Shells in DustbinWalnutWalnut benefitsWalnut in hindiwalnut peel benefitswalnut peel usesWalnut Shellwalnut shell benefitswalnut shell in hindiWalnut Shell TeaWalnut Shell Tea Benefitswalnut shell useswalnut shell uses for hairWalnut Shells Teawalnut usesअखरोट का इस्तेमालअखरोट के खोल की चायअखरोट के खोल की चाय के फायदेअखरोट के गुणअखरोट के फायदे