एयर होस्टेस की तरह किन्नर ने ट्रेन में ऐसे किया यात्रियों का वेलकम, दिल छू लेगा वीडियो

Trending Video: मुंबई लोकल ट्रेन, जो हर दिन लाखों यात्रियों की लाइफलाइन है, इन दिनों एक अनोखे वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई है. यह वीडियो एक किन्नर द्वारा महिला डिब्बे में एयर होस्टेस के अंदाज में दिए गए मजेदार निर्देशों का है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है. वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में एक किन्नर ‘एयर होस्टेस’ के अंदाज में यात्रियों को निर्देश देते नजर आ रही हैं.

क्यों वायरल हो रहा है वीडियो

वीडियो में एक किन्नर को महिला डिब्बे में अनोखे और हंसाने वाले अंदाज में यात्रियों को निर्देश देते देखा जा सकता है. वह कहती हैं, “नमस्कार, ट्रेन में आपका स्वागत है. कृपया अपनी सीट बेल्ट खोल लीजिए, क्योंकि हमारी ट्रेन अब छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचने वाली है.” इसके बाद हंसी-मजाक भरे लहजे में वह कहती हैं, “जितने आपने टिकट निकाले थे, उतने पैसे खत्म हो चुके हैं. कृपया गाड़ी से दफा हो जाएं. सूचना समाप्त… धन्यवाद.” इस अंदाज ने डिब्बे में सवार सभी यात्रियों को हंसने पर मजबूर कर दिया.  

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर @devi_waghela_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘ट्रेन होस्टेस आ गई है, ऑन पब्लिक डिमांड.’ अब तक इस वीडियो को 8.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जबकि हजारों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. लोग इस अनोखे अंदाज की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह वीडियो मुंबई लोकल की जिंदगी और इससे जुड़े अनुभवों को बखूबी दर्शाता है. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “यह सिर्फ मुंबई में ही हो सकता है. उनका यह अंदाज दिल छू लेने वाला है.” दूसरे यूजर ने कहा, “मुंबई लोकल ट्रेन की यही खासियत है, यहां हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है.”  

ये भी देखें:- Sports Bike पर फर्राटे मारती रीलबाज दुल्हनिया

Source link

air hostessair hostess videokinnar announcement in trainkinnar ka videoladies coachLocal TrainMumbai localmumbai local trainSocial MediaTraintrain attendent kinnartrain hostess giving instructionstransgender air hostesstransgender air hostess videotransgender train hostesstransgender train hostess in mumbai localtransgender turns into air hostesstransgender videotransgender welcoming like an air hostessTrending Newstrending videoviral kinnar videoviral videoट्रेडिंगट्रेनट्रेन अटेंडेंट किन्नरट्रेन में किन्नरों की घोषणाट्रेन सुंदरीमुबंई लोकलवायरल वीडियो