पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर क्यों कर दी एयर स्ट्राइक, अब तक 15 की मौत, बौखलाया तालिबान 


नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर बड़ा एयर स्ट्राइक किया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से की गई ये एयर स्ट्राइक पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में कई गई है. इस एयरस्ट्राइक में महिलाओं और बच्चों समेत 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. अफगानिस्तानी अधिकारियों के अनुसार एयर स्ट्राइक में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अफगानिस्तान पर हुए इस एयर स्ट्राइक में कई गावों को भी निशाना बनाया गया है. हालांकि पाकिस्तान के अधिकारियों को अभी तक आधिकारिक तौर पर इस एयर स्ट्राइक की कोई पुष्टि नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी फाइटर जेट्स ने अफगानिस्तान के इलाकों में बमबारी की है. इन हवाई हमलों में बड़े पैमाने पर तबाही मची है. पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक के बाद क्षेत्र में तनाव काफी बढ़ गया है. 

तालिबान ने भी दी पलटवार की धमकी 

पाकिस्तान के इस हमले के बाद तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने बरमाल पर हुए हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करने की धमकी दी है. तालिबान ने एक बयान जारी कर कहा है कि अफगानिस्तान को अपनी जमीन और संप्रभुता की रक्षा करने का पूरा अधिकार है. हमले की निंदा करते हुए तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि पाकिस्तानी फाइटर जेट्स ने जिन इलाकों में बमबारी की है, उनमें वजीरिस्तानी शरणार्थी भी शामिल थे.

हमले में मौत का और बढ़ सकता है आंकड़ा

पाकिस्तान की इस एयर स्ट्राइक में अभी तक 15 लोगों के मारे जाने की बात सामने आ रही है. मरने वालों में खास तौर पर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार अभी भी कई इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी है. जबकि कई घायलों की हालत बेहद गंभीर है, जिनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस एयर स्ट्राइक की वजह से कई लोगों की इलाज के दौरान भी मौत हो सकती है.

तो क्या इस वजह से की गई एयर स्ट्राइक?

खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी तालिबान या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हाल के महीनों में पाकिस्तानी बलों पर अपने हमले बढ़ा दिए हैं, पाकिस्तान ने अफगान तालिबान पर इन आतंकवादियों को शरण देने का आरोप लगाया है.तालिबान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारज़मी ने पाकिस्तानी दावों का खंडन किया और एक्स पर पोस्ट किया कि हवाई हमले में वज़ीरिस्तानी शरणार्थी मारे गए थे.

ख्वारज़मी ने कहा कि हमले में कई बच्चे और अन्य नागरिक शहीद और घायल हुए, हालांकि हताहतों की कोई आधिकारिक संख्या उपलब्ध नहीं कराई गई. सूत्रों ने बताया कि वज़ीरिस्तानी शरणार्थी वे नागरिक हैं जो पाकिस्तान के कबायली इलाकों में सैन्य अभियानों के कारण विस्थापित हुए थे. हालांकि, पाकिस्तान का कहना है कि कई टीटीपी कमांडर और लड़ाके अफगानिस्तान भाग गए हैं, जहां उन्हें कथित तौर पर सीमावर्ती प्रांतों में अफगान तालिबान द्वारा संरक्षित किया जा रहा है.



Source link

Pakistan Air Strikepakistan air strike in AfghanistanPakistan Air strike on Afghanistanअफगानिस्तान पर पाकिस्तान का एयर स्ट्राइकपाकिस्तान का एयर स्ट्राइकपाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर की एयर स्ट्राइक