जम्मू-कश्मीर: पुंछ में 300 फीट गहरी खाई में गिरा भारतीय सेना का ट्रक, 5 जवानों की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल सांकेतिक तौर पर किया गया है.


श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को भारतीय सेना का एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, पुंछ में सेना का ट्रक करीब 300-350 फीट गहरी खाई में गिर गया है. हादसे में 5 जवानों की मौत की खबर है. 5 जवान घायल भी बताए जा रहे हैं. सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, नीलम हेडक्वॉर्टर से बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रही 11 MLI का आर्मी ट्रक घोरा पोस्ट पर पहुंचते ही हादसे का शिकार हो गया. रेस्क्यू टीम ने पांचों शव बरामद कर लिए हैं.

सेना के ट्रक के गहरी खाई में गिरने की सूचना मिलते ही 11 MLI की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) मौके पर पहुंची. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक में 8 जवान थे. ये सभी 11 मराठा रेजिमेंट के हैं और जवान लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) की ओर जा रहे थे. 

इस बीच White Knight Corps ने पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान हुए हादसे में 5 जवानों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. White Knight Corps ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घायल जवानों का इलाज शुरू कर दिया गया है.

इससे पहले 4 नवंबर को राजौरी में सड़क हादसे में नायक 2 जवानों की जान चली गई थी. 2 नवंबर को रियासी जिले में कार खाई में गिर जाने से 3 लोगों की मौत हो गई थी.


Source link

army truck accidentIndian ArmyJammu Kashmirroad accidentआर्मी ट्रकजम्मू-कश्मीरभारतीय सेनासड़क हादसा