ब्रेन और स्किन दोनों के लिए ठीक नहीं रूम हीटर, एक्सपर्ट ने बताए हीटर के गंभीर नुकसान, जानिए

Impact of Heaters On Health: पूरे उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है. ऐसे में लोग अपने-अपने तरीके से ठंड से बचने के उपाय खोजते है. ठंड से बचने के लिए रूम हीटर का इस्तेमाल भी धड़ल्ले से होता है लेकिन इसके इस्तेमाल में खास सावधानी बरती जानी जरूरी है, क्योंकि ठंड से बचाने वाला यह हीटर नुकसान का सबब भी बनता है. यह हमें सर्दी से तो राहत देता है मगर इसका उपयोग करते समय सावधानी न बरती जाए तो जानलेवा भी साबित हो सकता है. न्यूरोलॉजिस्ट, डर्मेटोलॉजिस्ट भी इससे शरीर को होने वाले नुकसान की बात करते हैं.

बंद कमरे में हीटर चलाने के नुकसान | Disadvantages of Using A Heater In A Closed Rroom

1. अगर बंद कमरे में हीटर चलाया जाता है, तो इससे हवा में ऑक्सीजन का लेवल कम हो जाता है. ऐसे में व्‍यक्ति को सांस लेने में दिक्‍कत हो सकती है. इसके साथ ही आग लगने का खतरा भी हो सकता है. इससे खासतौर पर अस्थमा या सांस के मरीजों को बचने की जरूरत है. रूम हीटर के लगातार संपर्क में रहने से त्वचा और आंखों संबंधित परेशानी आ सकती है.

2. न्यूरोलॉजिस्ट्स के मुताबिक ब्लोअर और हीटर दोनों ही द‍िमाग के ल‍िए भी सुरक्षित नहीं है. न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ यतीश बंसल इसका कारण बताते हैं. कहते हैं, ये कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड का लेवल बढ़ाता है. इसके कारण दिमाग में खून की कमी हो जाती है. नतीजतन इंटरनल ब्लीडिंग या ब्रेन हैमरेज के चांस बढ़ जाते हैं इसील‍िए सोच समझकर ही सर्दियों में इनका इस्तेमाल करना ठीक होता है.

यह भी पढ़ें: रात को सोते हुए मोजे पहनते हैं आप, तो जान लीजिए ऐसा करने के फायदे और नुकसान

3. वहीं, त्वचा पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ता है. गुरुग्राम स्थित फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के डर्मेटोलॉजी विभाग की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. सोनल बंसल ने बताया, “ब्लोअर और रूम हीटर की गर्म और ड्राई एयर स्किन को नुकसान पहुंचाती है. इसकी गर्मी आपके स्‍कि‍न को जला सकती है. खुजली जैसी समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है.

4. दरअसल, हीटर और ब्‍लोअर त्‍वचा की नमी को छीनते हैं. इससे आपकी स्‍क‍िन रूखी और बेजान हो सकती है. बालों के लि‍ए भी सेफ नहीं है. अगर आप ज्‍यादा देर तक इसके सामने बैठते हैं तो सिर की त्वचा को भी नुकसान पहुंचता है. इससे आपके बाल भी झड़ सकते हैं.”

5. अगर आप इसका इस्‍तेमाल भी करते है तो इसके लिए आपको कई तरह की सावधानियां बरतने की जरूरत है. इसके लिए कोशिश करें कि पूरी रात हीटर को चालू करके न रखे. अगर ऐसा करना भी पड़े तो ध्‍यान रखे कि कमरा बंद न रखे. इसके साथ ही कोशिश करें कि रूम हीटर को एक सुरक्षित ओर सही तापमान सेट करें. इससे हवा में ऑक्सीजन लेवल सही बना रहेगा.

यह भी पढ़ें: क्या ब्लड शुगर लेवल को घटा सकते हैं अमरूद के पत्ते? अगर रोज 15 दिनों तक करेंगे ये काम, तो डायबिटीज में आएगा सुधार?

6. इसके साथ ही इस बात का खासतौर से ध्‍यान रखें कि हीटर की सर्विसिंग समय समय पर कराते रहे. फैन हीटर से आग लगने का खतरा भी बना रहता है. ऐसे में इस चीज का ध्‍यान रखें क‍ि घर में हीटर को ऐसी जगह पर रखें कि जिससे आग लगने का खतरा न हो. इसके साथ ही इस बात का ध्‍यान रखें कि बच्चों को हीटर की पहुंच से दूर रखे.

Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए…

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)


Source link

Alternatives to room heatersBrain impact from heatersDisadvantages of using room heatersExperts on heater health risksHealth effects of room heatersHeaters and brain health risksHeaters causing dry skin issuesImpact of heaters on healthRoom heaters and dehydrationRoom heaters and humidity levelsRoom heaters and indoor air qualityRoom heaters and oxygen levelsRoom heaters and skin damageRoom heaters disadvantagesSkin problems due to room heaters