प्रीति अदाणी ने फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल के निधन पर जताया दुख, किया ये पोस्ट


मुंबई:

फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का सोमवार को 90 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन पर अदाणी फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति अदाणी ने दुख जताया है. अदाणी फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति अदाणी ने भी श्याम बेनेगल के निधन पर दुख जताया. प्रीति अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “श्याम बेनेगल का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है. एक बेहतरीन कहानीकार, उनकी फिल्मों ने कला और वास्तविकता को जोड़ा, अनसुनी बातों को आवाज दी और समानांतर सिनेमा के स्वर्णिम युग को आकार दिया. उनकी विरासत फिल्म निर्माताओं और सिनेमा प्रेमियों को प्रेरित करती रहेगी.”

बता दें कि फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का सोमवार को 90 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन की पुष्टि उनके पारिवारिक मित्र ने की. 14 दिसंबर को ही उन्होंने 90वां जन्मदिन मनाया था.

श्याम बेनेगल को नए दौर की फिल्मों के लिए याद किया जाता है. उन्होंने ‘अंकुर’, ‘निशांत’, ‘मंथन’ और ‘भूमिका’ जैसी फिल्में बनाई थी. श्याम को साल 1976 में पद्मश्री और 1991 में पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया था. साल 2007 में उन्हें भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया था. उन्होंने 1980 के दशक के मध्य में दूरदर्शन के लिए धारावाहिक ‘यात्रा’, ‘कथा सागर’ और ‘भारत एक खोज’ भी बनाई थी.

वह इकलौते फिल्म निर्देशक थे, जिन्होंने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पांच बार जीता था. इसके अलावा श्याम बेनेगल को साल 2012 में साउथ एशियन सिनेमा फाउंडेशन के एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उनको भारतीय सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह पुरस्कार लंदन में दिया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

Preeti AdaniPreeti Adani on Shyam BenegalShyam Benegal