संभल में खुदाई के दौरान मिली गहरी सुरंग, बावड़ी कुआं को भी किया जाएगा अतिक्रमण मुक्त










डीएम ने कहा है कि बाबड़ी कुएं को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा.


संभल:

उत्तर प्रदेश के संभल में चंदौसी में शनिवार को एक जमीन की खुदाई के दौरान विशालकाय बावड़ी मिली थी. जिला प्रशासन ने दो जेसीबी मशीन लगाकर प्राचीन बाबली कुएं की खुदाई की थी. खुदाई के दौरान जमीन के नीचे निकली प्राचीन इमारत सुरंग के साथ-साथ प्राचीन तहखाने होने का भी अनुमान है. बावड़ी में आज भी खुदाई का काम हो रहा है. बावड़ी कुएं की खुदाई के दौरान मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंचे हैं. खुदाई के दौरान नीचे गहरी सुरंग निकली है. साथ ही कुछ प्राचीन गेट भी देखे गए हैं. डीएम ने कहा है कि बाबड़ी कुएं को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा.

तहसीलदार चंदौसी के मुताबिक बावली कुंआ सरकारी जमीन पर है. शिकायतकर्ता कौशल किशोर के मुताबिक लक्ष्मण कॉलोनी में यह सरकारी जमीन है, जो 1857 के ग़दर के समय की है. कहा जाता है कि इसके अंदर रानी की सेना रहती थी. इसके पास में ही बांके बिहारी मंदिर के अवशेष है.

दूसरी ओर संभल के दीपा सराय में 46 साल बाद खोले गए शिव मंदिर में शनिवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और बजरंगबली की आरती उतारी गई. वहीं मंदिर के पास कुएं का भी पूजन किया गया. शनिवार को पूजा-आरती के बाद यहां पर भंडारे का आयोजन किया गया था.



Source link

Sambhal mandirSambhal NewsSambhal shiv mandirSambhal tunnel foundसंभलसंभल गहरी सुरंगसंभल बावड़ी कुआं