अब तक OTT पर नहीं रिलीज हुई है ये बिगेस्ट हॉरर फिल्म, सिनेमाघर में देखने गए लोगों की डर से बाहर आ गई थी आत्मा


नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर साल दर साल कई हॉरर फिल्में रिलीज हो रही हैं. अब फिल्ममेकर्स हॉरर फिल्मों में कॉमेडी का तड़का भी लगा रहे हैं. वहीं, मौजूदा साल में रिलीज हुई इस बिगेस्ट हॉरर फिल्म ने देखने वालों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. अब जिन दर्शकों ने इसे थिएटर्स में नहीं देखा है, उनको इस फिल्म का ओटीटी पर आने का इंतजार है. थिएटर से उतरने के बाद कोई फिल्म भी 50 से 60 दिनों के अंदर ओटीटी पर रिलीज होती है. जिस किसी ने भी यह हॉरर फिल्म नहीं देखी है, उन्हें बता दें कि यह फिल्म जल्द ही ओटीटी पर आ रही है. वहीं, इस फिल्म के साथ थिएटर्स पर रिलीज हुई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी, लेकिन यह फिल्म सबसे सुपर-डुपर हिट निकली. क्या आपने इस फिल्म को थिएटर में देखा था?

कौन सी फिल्म है ये?

बता दें, मौजूदा साल की दिवाली के मौके पर बॉलीवुड से दो बड़ी फिल्में सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 रिलीज हुई थी, लेकिन हम यहां बात करेंगे कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 की. इससे पहले साल 2022 में इसका सीक्वल रिलीज हुआ था. भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीनों फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं. तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट से ज्यादा की कमाई की थी.

फिल्म की कमाई

बता दें, भूल भुलैया 3 को 100 से 150 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. भूल भुलैया 3 की बॉक्स ऑफिस रोहित शेट्टी की कॉप एक्शन मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन से टक्कर हुई थी, लेकिन कार्तिक आर्यन ने अकेले ही अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म को कमाई में पीछे छोड़ दिया था. फिल्म सिंघम अगेन में सलमान खान का कैमियो भी भूल भुलैया 3 की कमाई पर ब्रेक नहीं लगा सका था. रिपोर्टस की मानें भूल भुलैया 3 अब दिसंबर 2024 में नहीं बल्कि जनवरी 2025 में ओटीटी के टॉप प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है.

 


Source link

2024 horror comedy filmBhool Bhulaiyaa 3Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collectionbhool bhulaiyaa 3 directorbhool bhulaiyaa 3 on ottbhool bhulaiyaa 3 ott releasebhool bhulaiyaa 3 songsbhool bhulaiyaa 3 storybhool bhulaiyaa 3 worldwide collectionbollywood biggest horror comedy film of 2024bollywood most horror filmbollywood top horror filmHorror MoviesKartik AaryanMadhuri Dixittop 10 horror moviesvidya balanworld biggest horror film