​धर्मेंद्र के शरीर पर पोत दिया था कालिख, खड़ा रखा नंगे पांव…मीना कुमारी संग अफेयर ‘ही-मैन’ को पड़ गया था भारी, यूं चुकाई थी कीमत

मीना कुमारी से अफेयर की अटकलों का धर्मेंद्र ने ऐसे चुकाया था हरजाना


नई दिल्ली:

धर्मेंद्र बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक रहे हैं, जो शुरू में काफी दिलफेंक हुआ करते थे. अपनी को स्टार्स के साथ वो बहुत आसानी से नजदीकियां बढ़ा लेते थे. खास बात ये है कि वो कभी अपने इस अंदाज को छुपाने की कोशिश भी नहीं करते थे. शुरूआती दौर की एक्ट्रेस से लेकर हेमा मालिनी तक उनका नाम अलग-अलग एक्ट्रेस से जुड़ता रहा. ऐसी ही एक एक्ट्रेस से रोमांस की खबरें उड़ने का खामियाजा धर्मेंद्र को तपती धूप में नंगे पैर खड़े होकर भुगतना पड़ा. उस एक्ट्रेस के पति ने धर्मेंद्र को उनकी गलती की सजा देते समय जरा भी तरस नहीं खाई.

इस एक्ट्रेस संग उड़ी थीं अफेयर की खबरें

धर्मेंद्र ने जब बॉलीवुड में एंट्री ली तब उनका सितारा चमकने में जरा देर लगी थी. उस दौर में कोई स्थापित एक्ट्रेस ही-मैन के साथ काम करने को तैयार नहीं थी. ऐसे समय में मीना कुमारी ने धर्मेंद्र की मदद की. दोनों ने साथ में फूल और पत्थर में काम किया. इस फिल्म के जरिए लोगों को ये नई जोड़ी काफी पसंद आई, जिसके बाद दोनों चंदन का पालना, पूर्णिमा, बहारों की मंजिल और काजल जैसी फिल्म में एक साथ नजर आए. मीना कुमारी की मदद से धर्मेंद्र न सिर्फ अपनी पहचान बना सके बल्कि एक स्टार भी बन गए. उस दौर में ये अटकलें भी खूब उड़ा करती थीं कि मीना कुमारी और धर्मेंद्र के बीच अफेयर है.

पति ने लिया बदला

अफेयर की ये अटकलें कमल अमरोही के कानों तक भी पहुंची, जिसे वो जरा भी बर्दाश्त नहीं कर पाए. उन्होंने इस बात का बदला लेने के लिए धर्मेंद्र को अपनी फिल्म रजिया सुल्तान में कास्ट किया. हेमा मालिनी खुद इस फिल्म में रजिया सुल्तान ही बनी थीं. फिल्म में धर्मेंद्र को जमाल उद्दीन याकूत के रोल में लिया गया. इस रोल के लिए धर्मेंद्र के शरीर को कालिख से पूरी तरह पोत दिया गया था. उन्हें एक सीन की शूटिंग के लिए बहुत देर तक नंगे पैर रेगिस्तान की रेत पर खड़ा भी रखा. इसके बाद ये कहा गया कि इस तरह कमल अमरोही ने मीना कुमारी से अफेयर का बदला लिया था.



Source link

Dharmendradharmendra agedharmendra and kamal amrohidharmendra and meena kumaridharmendra factsdharmendra meena kumari affairdharmendra meena kumari filmsdharmendra meena kumari love storydharmendra meena kumari songskamal amrohikamal amrohi angry on dharmendrakamal amrohi filmskamal amrohi revenge dharmendrakamal amrohi wifemeena kumarimeena kumari affairsmeena kumari deathmeena kumari dharmendra factsmeena kumari husbandrazia sultan 1983