पिता की मौत के बाद मलाइका अरोड़ा को सपोर्ट करने पर अर्जुन कपूर का रिएक्शन, बोले- चाहे कुछ भी हो जाए, मैं…


नई दिल्ली:

अर्जुन कपूर ने हाल ही में एक्स गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता के निधन के बाद एक्ट्रेस का सपोर्ट करने पर बात की. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि ब्रेकअप होने के बावजूद अर्जुन कपूर वह पहले शख्स थे, जो मलाइका अरोड़ा की मां के घर श्रद्धांजलि देने और उनकी फैमिली को सपोर्ट करने पहुंचे थे. अर्जुन कपूर ने कहा कि वह वह उनके बीच के इमोशनल बॉन्ड का सम्मान करना चाहते थे और इस बात पर विचार करना चाहते थे कि उसके पिछले एक्सपीरियंस ने रिश्तों के प्रति उनके नजरिए को किस तरह प्रभावित किया है. 

राज शमानी के पॉडकास्ट में अर्जुन कपूर ने अपनी मां के निधन और पेरेंट्स के अलग होने पर भी बात की और रिश्तों पर कुबूल किया कि वह वे इस धारणा के साथ रिश्ते में आए कि वे शायद लंबे समय तक नहीं टिकेंगे. अर्जुन ने बताया कि हाल ही में उनकी निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं और कोई भी यह सुनिश्चित नहीं कर सकता कि ‘सही’ व्यक्ति लंबे समय तक साथ रहेगा या नहीं.

आगे उन्होंने मलाइका को उनके मुश्किल समय में सपोर्ट करने के फैसले पर कहा, वह हमेशा उन लोगों के लिए मौजूद रहने की कोशिश करते हैं, जिनके साथ उनका इमोशनल रिश्ता है, चाहे वह अच्छे समय में हो या बुरे समय में.

जब पिता और ख़ुशी-जान्हवी के साथ जो हुआ, उसमें एक इम्पल्स था और इस मामले में भी, एक सहज और आवेग था. अगर मैंने किसी के साथ इमोशनल रिश्ता बनाया है, तो मैं हमेशा यह मानूंगा कि मैं अच्छे और बुरे समय की परवाह किए बिना वहां मौजूद रहूं. अगर मुझे अच्छे के लिए आमंत्रित किया जाता है, तो मैं वहां मौजूद रहूंगा और अगर मुझे बुरे के लिए ज़रूरत है, तो भी मैं वहां रहूंगा. मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं, जिसके बहुत सारे दोस्त हों, मैं यह सबके लिए नहीं कर रहा हूं. अगर वह व्यक्ति मुझे वहां नहीं चाहता है, तो मैं दूरी बनाए रखूंगा, जैसा कि मैंने पहले भी किया है.” 

अर्जुन ने मौजूदा मीडिया में रिश्तों में प्राइवेसी बनाए रखने की चुनौतियों पर कहा कि वह एक प्राइवेट पर्सन हैं, लेकिन अटकलों और गलतफहमियों से बचने के लिए रिश्तों के बारे में खुलकर बात करना अक्सर समझदारी भरा होता है. उन्होंने बताया कि वह शुरू में सोशल मीडिया से जुड़ने में झिझक रहे थे, लेकिन उनके साथियों ने उन्हें ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया. 

गौरतलब है कि सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान एक्टर अर्जुन कपूर ने अपने ब्रेकअप को ऑफिशियल करते हुए कहा था कि वह सिंगल हैं. हालांकि इसके बाद मलाइका अरोड़ा के मुश्किल समय में वह उनके परिवार का साथ देते हुए नजर आए थे. 



Source link

 arjun kapoorArjun Kapoor breakupArjun Kapoor girlfriendArjun Kapoor MoviesArjun Kapoor net worthArjun Kapoor newsArjun Kapoor news in hindiArjun Kapoor on malaika aroraBollywood Newsemotional supportmalaika arorarelationships