होमस्टे चलाना आसान नहीं… एक रात में गेस्ट ने किराए के घर का कर दिया बुरा हाल, मालिक ने Video शेयर कर सुनाया दर्द

Goa Homestay House Video: घर में रिश्तेदार और मेहमानों के आने पर अमूमन लोग अंदर ही अंदर परेशान हो जाते हैं, लेकिन चेहरे से नहीं दिखते हैं. घर आए रिश्तेदार और मेहमानों की खातिरदारी में लोगों की जेब ढीली हो जाती है. इसलिए कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो ना तो किसी के यहां जाते हैं और ना ही किसी को आने का मौका देते हैं. अब सोशल मीडिया पर गोवा के होमस्टे मालिक ने अपने खूबसूरत घर की डरावनी तस्वीर शेयर की है. दरअसल, होमस्टे के इस मालिक ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में इसने दिखाया है कि उसका घर किराएदारों को देने से पहले कैसा था और बाद में कैसा हो गया.

एक रात में हो गई घर की ऐसी हालत (Goa Homestay House Video)
होमस्टे के मालिक ने गोल्ड पर्च नामक इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, ‘बस एक रात के लिए पेइंग गेस्ट को घर इस्तेमाल के लिए दिया था और देखो क्या हाल कर दिया’. आप वीडियो में देखेंगे कि कैसे किचन, बेडरूम और लिविंग रूम का एक रात में बुरा हाल कर दिया है. किचन के स्लेप और सिंक में गंदे बर्तनों का ढेर लगा दिया है और बेडरूम में कपड़े इधर-उधर पड़े है और साथ ही इस खूबसूरत घर के पर्दों को भी गंदा कर डाला है.

वहीं, इस घर के मालिक ने लिखा है, ‘दो साल से घर रेंट पर दे रहे हैं और अब इन दो सालों में पहली बार इस तरह की परेशानी सामने आई है, जब आप मेहनत करें और दूसरा इस पर पानी फेर दे, लेकिन कोई नहीं हम इसे और बेहतर करेंगे, हम यह नहीं कहते कि घर में कुछ भी टच मत करो, लेकिन ऐसे भी तो मत करो, एयरबीएनबी चलाना कोई आसान काम नहीं है’. अब इस वायरल वीडियो पर लोगों का क्या कहना है आइए पढ़ें.

देखें Video:
 

लोगों का क्या कहना है? (Goa homestay Video Viral)
इस वीडियो में कई यूजर्स होमस्टे मालिक को सपोर्ट कर रहे हैं और यहां ठहरकर गए गेस्ट पर गुस्सा हो रहे हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी हैं, जो यह कह रहे हैं कि होमस्टे के मालिक की जिम्मेदारी ही होती है घर को साफ करने की और इसका शुल्क भी रेंट में शामिल होता है. वहीं, एक ने लिखा है, ‘आप सर्विस नहीं दे सकते है तो मत चलाओ यह एयरबीएनबी, बेच दो अपनी यह प्रॉपर्टी. अब होमस्टे के इस मालिक को कुछ सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ इसे सर्विस का हिस्सा बता रहे हैं.

ये Video भी देखें:

Source link

AirbnbGoa homestayGoa Homestay newsGoa Homestay storyGoa Homestay VideoHomestay Video viral newsTrending NewsViral NewsViral Storyviral videoगोवा होमस्टे