Video : 11 लोगों की मौत, 30 गाड़ियां स्वाहा… देखिए कितना भयानक था जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट हादसा


जयपुर:

राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक गैस टैंकर में हुए ब्लास्ट के बाद भयानक आग लग गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 35 लोग घायल हो गए.

शुक्रवार सुबह जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस टैंकर और कई वाहनों की टक्कर के बाद भीषण आग लगने का मामला सामने आया. घटना के कुछ ही मिनटों बाद आग ने आसपास की संपत्तियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो पास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं.

सीसीटीवी फुटेज में आग को तेजी से फैलते हुए देखा जा सकता है. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि आग ने हाईवे के पास स्थित एक मकान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे संपत्ति को भारी नुकसान हुआ. सड़क पर धुआं फैलता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद एक जोरदार धमाका और आग की लपटें उठती नजर आईं.

हाईवे पर गैस टैंकर की टक्कर से लगी आग में अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है. हादसे के बाद उठे गहरे काले धुएं ने आसमान को ढक लिया, जबकि आग की लपटें लगभग एक किलोमीटर दूर से भी दिखाई दीं.

गैस टैंकर दुर्घटना के बाद लगी आग में कम से कम 30 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. आग के कारण हाईवे के किनारे स्थित कई संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा है. प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों द्वारा इन क्षतिग्रस्त संपत्तियों का आकलन किया जा रहा है. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए राहत कार्य जारी हैं.

राजस्‍थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य सरकार जयपुर में हुए एलपीजी टैंकर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें एक किलोमीटर दूर से नजर आ रही थीं और राष्ट्रीय राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा आग के गोले में तब्दील हो गया था.



Source link

 Jaipur NewsJaipur Ajmer Highway accidentJaipur Ajmer Highway NewsJaipur Ajmer Road AccidentJaipur Fire AccidentJaipur Fire Incident TodayJaipur Fire NewsJaipur Fire Petrol PumpJaipur Petrol Pump BlastJaipur Petrol Pump Blast TodayJaipur Petrol Pump Fire NewsJaipur Truck Fire TimelineRajasthan AccidentRajasthan Fire NewsRajasthan newsTruck fire in Jaipurजयपुर न्यूजजयपुर फायरजयपुर में आगजयपुर में आग कहां लगीभांकरोटा में आगभांकरोटा में आग कैसे लगीराजस्थानराजस्थान फायर