LIVE UPDATES: अंबेडकर के मुद्दे पर संसद में आज भी हंगामे के आसार

संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामे होने के आसार है. बाबा साहेब अंबेडकर के मुद्दे पर विपक्ष फिर सरकार को घेर सकता है. बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुई था, जिसके कारण सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. उधर, मुंबई के समंदर में गेटवे ऑफ इंडिया और एलिफेंटा के बीच बड़ा हादसा हुआ है. सैलानियों से भरी मोटर बोट पलटी, जिसमें 13 लोगों की मौत और 101 लोगों की जान बची है. उधर, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बेहीबाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई हो रही है. दो आतंकियों को जवानों ने घेर रखा है. दोनों ओर से गोलीबारी जारी है.

LIVE UPDATES

Source link

Lok SabhaMumbai boat accidentParliamentRajya Sabhaमुंबई बोट दुर्घटनाराज्यसभालोकसभासंसद