चलती ट्रेन की छत पर लेटकर रील बना रहा था व्लॉगर, Video देख भड़के यूजर्स, बोले- कंटेंट के लिए पार कर दीं सारी हदें

सोशल मीडिया पर एक भारतीय व्लॉगर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बांग्लादेश में चलती ट्रेन के ऊपर यात्रा करते हुए नज़र आ रहा है, साथ ही वो इस दौरान वीडियो भी बना रहा है. व्लॉगर का ये वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स उसकी इस हरकत के लिए जमकर आलोचना कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर ‘rahul_baba_ki_masti_’ के नाम से जाने जाने वाले राहुल गुप्ता को एक वीडियो रिकॉर्ड करते समय चलती ट्रेन के ऊपर लेटे हुए देखा गया. उन्होंने खुद बताया कि स्टंट काफी खतरनाक था और साथ ही अपने वीडियो में दर्शकों से इसे न आज़माने का आग्रह किया.

वायरल वीडियो में गुप्ता को ट्रेन के ऊपर बैठे हुए देखा जा सकता है जब ट्रेन पटरी पर तेज गति से चल रही है. अपने दर्शकों को बताते हुए उन्होंने कहा, “मैं बांग्लादेश में एक ट्रेन की छत पर यात्रा कर रहा हूं. आपको यह कोशिश नहीं करनी चाहिए. मैं यह वीडियो बहुत जोखिम के साथ बना रहा हूं. उनकी चेतावनी के बावजूद, सोशल मीडिया पर उनकी इस हरकत की जमकर आलोचना हो रही है.

देखें Video:

यह क्लिप करीब 20 मिलियन व्यूज के साथ वायरल हो गई है. एक और वीडियो सामने आया जिसमें गुप्ता चलती ट्रेन के ऊपर बैठकर रील फिल्म बना रहे थे, जिससे प्रतिक्रिया और भड़क गई.

उनके पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने कंटेंट क्रिएट करने के लिए अपने जीवन को खतरे में डालने के लिए गुप्ता की आलोचना की. कुछ लोगों ने अधिकारियों से उसके खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की. एक यूजर ने व्यंग्यात्मक ढंग से कमेंट किया, “मंगलवार की दोपहर को वह बेरोजगार दोस्त”, जबकि दूसरे ने इस स्टंट को लापरवाह और गैर-जिम्मेदाराना बताया.

राहुल गुप्ता, जो मुख्य रूप से ट्रेन से संबंधित कंटेंट पोस्ट करते हैं, उनके इंस्टाग्राम पर 29,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं. उनके बायो में लिखा है, “आई लव इंडियन रेलवे”. हालांकि, इस नवीनतम घटना ने इस बात पर गरमागरम बहस छेड़ दी है कि कुछ कंटेंट क्रिएटर किस हद तक जाने को तैयार हैं. आलोचकों ने ऐसे खतरनाक स्टंट को ऑनलाइन वायरल होने से रोकने के लिए सख्त नियमों की मांग की है.

ये Video भी देखें:

Source link

BangladeshContent Creator Travels On Top Of TrainIndian Content CreatorIndian Content Creator Travels On Top Of TrainIndian vloggerIndian vlogger travels on roof of moving traintrending reelstrending videoViral Nowviral reelsviral video