‘देश उनके बलिदान के प्रति ऋणी..’ : नक्सली विरोधी अभियानों में शहीद जवानों के परिवारों को अमित शाह का आश्वासन


बस्तर:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे के दूसरे दिन नक्सली हमलों में शहीद हुए जवानों के परिजनों और हिंसा से प्रभावित नागरिकों से मुलाकात की. उन्होंने अमर वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मैं शहीदों के बलिदान को सलाम करता हूं. उनके कारण बस्तर नक्सल-मुक्त हो रहा है. देश हमेशा उनके बलिदान के प्रति ऋणी रहेगा.

अमित शाह परिवारों को दिया भरोसा
गृह मंत्री ने नक्सली हिंसा में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि शहीदों के बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगे. पिछले 40 वर्षों में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि नक्सलवाद जल्द खत्म होगा. आपके दर्द को कम करना संभव नहीं है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार आपके साथ मजबूती से खड़ी है.

उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अब और किसी को आपके जैसे नुकसान का सामना न करना पड़े. मैं उन सभी जवानों और नागरिकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने नक्सली हिंसा में अपने प्राण गंवाए. मैं आपको वादा करता हूं कि ‘मां दंतेश्वरी’ की पवित्र भूमि से नक्सलवाद का पूर्ण रूप से खात्मा किया जाएगा.

गृह मंत्री ने सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस द्वारा नक्सलवाद के खिलाफ की गई सफलताओं की सराहना की. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में रणनीति के जरिए नक्सल प्रभाव को काफी हद तक कम किया गया है, जिससे विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा सका है. केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में चल रहे सभी एंटी-नक्सल ऑपरेशन्स को पूरा समर्थन दे रही है.

अमित शाह ने नक्सलवाद से निपटने के लिए अपनाई गई तीन-स्तरीय रणनीति का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि हम तीन मोर्चों पर काम कर रहे हैं. नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित करना, हिंसा में शामिल लोगों की गिरफ्तारी और जो हिंसा की राह पर हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई. जो हिंसा का रास्ता अपनाते हैं, उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब दिया जा रहा है.

शहीदों की यादें संजोने की पहल
अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शहीद जवानों के परिवारों के लिए हर हफ्ते एक दिन आईजी कार्यालय में उनकी समस्याओं के समाधान की पहल की सराहना की. उन्होंने कहा, “मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करूंगा कि इस पहल में जिला कलेक्टरों को भी शामिल करें, ताकि व्यापक रूप से इन परिवारों को समर्थन मिल सके और उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके.”

सीएम और डिप्टी सीएम का आश्वासन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने परिवारों को आश्वस्त किया कि उनके अपनों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, “केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार दोनों आपके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. शहीदों की स्मृति को संजोने के लिए सरकार उनके गांवों में मूर्तियां स्थापित करेगी, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान को याद रख सकें.”

2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य
गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों और राज्य प्रशासन के कामकाज की समीक्षा करते हुए बताया कि नक्सलियों के गढ़ में कितनी गहराई तक सुरक्षा बलों ने प्रवेश किया है. उन्होंने ऑपरेशन ग्राउंड फोर्सेज को 31 मार्च, 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य दिया. यह कार्यक्रम शहीद जवानों और नक्सली हिंसा के पीड़ितों के परिवारों की उपस्थिति में आयोजित किया गया.



Source link

Amar VatikaAmit Shahanti-Naxalite operation in BastarBastar attackNaxalite attackअमर वाटिकाअमित शाहनक्सली हमलाबस्तर में नक्सल विरोधी अभियानबस्तर हमला