गुम हैं किसी के प्यार में फेम एक्टर हर्षद अरोड़ा को मिली रियल लाइफ सई, शेयर की वाइफ के साथ वेडिंग फोटो


नई दिल्ली:

गुम हैं किसी के प्यार में एक्टर हर्षद अरोड़ा ने 13 दिसंबर को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड मुस्कान राजपूत के साथ शादी कर ली है. कपल ने इंस्टाग्राम फैमिली के लिए एक ज्वॉइंट पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं. वीडियो में हम दुल्हन मुस्कान को ब्राइडल एंट्री करते हुए देखते हैं. आगे कपल को जयमाला और शादी की रस्में निभाते हुए देखा जा सकता है. वहीं दोनों एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले पोज देते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के साथ के साथ कैप्शन में लिखा गया, हमारी कहानी अभी शुरू हुई है. 

खबरों की मानें तो 8 दिसंबर को देहरादून में हर्षद अरोड़ा और मुस्कान राजपूत की शादी हुई है. वहीं इसके दो दिन बाद दिल्ली में एक रिसेप्शन रखा गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में हर्षद अरोड़ा ने बताया कि शादी मुस्कान के होमटाऊन में हुई है. उन्होंने कहा, “यह मुस्कान के होमटाउन में सभी रस्मों के साथ एक ट्रेडिशनल वेडिंग थी, जो देर रात शुरू हुई और सुबह तक चली. उसके बाद, हम विदाई के लिए मुस्कान के घर गए. हम बहुत खुश हैं और अपने जीवन के इस नए अध्याय का इंतजार कर रहे हैं.”

अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए मुस्कान राजपूत ने कहा, हर्षद और मैं दो साल से साथ हैं और हमने सोचा की यह सही वक्त है अपने रिलेशनशिप को अगले पड़ाव तक ले जाने का. हनीमून प्लान्स पर हर्षद अरोड़ा ने कहा, मुस्कान के पास छुट्टियां नहीं है. और मैं भी एक प्रॉजेक्ट की शूटिंग कर रहा हूं. तो हमारे हनीमून को अभी के लिए इंतजार करना होगा. हमें जब भी फ्री टाइम मिलेगा हम कुछ अच्छा प्लान करेंगे. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल में वह अहम किरदार में नजर आए थे, जिसे काफी पसंद किया गया था. वहीं बेइंतहा, दहलीज, सुपर कॉप्स वर्सेज सुपर विलेन्स, मायावी मेलिंग, तेरा क्या होगा आलिया, थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी में हर्षद अरोड़ा नजर आ चुके हैं. 



Source link

  EntertainmentghkkpmGhum Hai Kisikey Pyaar MeiinGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin actorGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin newsGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin news in hindiHarshad Aroraharshad arora instagramHarshad Arora wedding photoHarshad Arora wedding videoharshad arora wifeMuskaan RajputMuskaan Rajput husbandMuskaan Rajput instagramMuskaan Rajput news