दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, पांच IPS अधिकारियों का ट्रांसफर


नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने अगले साल फरवरी में संभावित विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला राज्य के बाहर करने का आदेश जारी किया है. दिल्ली पुलिस आयुक्त के ओएसडी मनीषी चंद्रा को मिजोरम भेज दिया गया है. इसके अलावा चार अन्य आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं.

गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, बी.एल. सुरेश को दिल्ली से अरुणाचल प्रदेश भेजा गया है. रजनीश गर्ग का तबादला लद्दाख किया गया है. जी. रामगोपाल नायक को अरुणाचल प्रदेश स्थानांतरित किया गया है जबकि हरीश एच.पी. को जम्मू कश्मीर भेजा गया है.

इससे पहले 11 दिसंबर को दिल्ली के एसीपी रैंक के अधिकारियों, थानों के एसएचओ और इंस्पेक्टर लेवल के कई अधिकारियों का तबादला किया गया था.

ये फेर बदल ऐसे समय में किए जा रहे हैं जब राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनावों सरगर्मियां जोर पकड़ रही हैं. साथ ही आम आदमी पार्टी लगातार कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी होने के नाते दिल्ली की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्रालय की है.


Source link

 आईपीएस का ट्रांसफर गृह मंत्रालय मनीषी चंद्राDelhi assembly electionsHome MinistryManishi ChandraTransfer in DelhiTransfer of IPSदिल्ली में ट्रांसफरदिल्ली विधानसभा चुनाव