14 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे गए अल्लू अर्जुन, फैन्स बोले- परेशान मत हों, शाम तक वापस आ जाएंगे

14 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे गए अल्लू अर्जुन


नई दिल्ली:

पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर सरपट दौड़ रही है. लेकिन इस बीच पुष्पा 2 के एक्टर अल्लू अर्जुन की जिंदगी में एक बड़ा ठहराव आ गया है. आज सुबह उन्हें संध्या थिएटर भगदड़ मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. इसके कुछ ही देर बाद अब खबर आई है कि अल्लू अर्जुन को 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. इस तरह कल तक फिल्म के 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन का जश्न मनाने वाले अल्लू अर्जुन आज पुलिस और कोर्ट में अपने लिए इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. इस बीच फैन्स का भी गूस फूट पड़ा है. फैन्स सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट स्टार को सपोर्ट करते दिख रहे हैं. 

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर फैंस के आए रिएक्शन 

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते हुए लिखा है, “बहुत दुख की बात है. क्या धाराएं लगी हैं. करियर ऊपर जा रहा है और अब ये केस…बेल मिलेगी?”. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “अल्लू अर्जुन के साथ जो हो रहा है वो सोचा भी नहीं था. क्या यह सब सही में हो रहा है”. दूसरे यूजर ने लिखा, “क्या चार्जेज लगे हैं”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, “वैसे तो कोर्ट रिमांड पर भेजता है. लेकिन हाई कोर्ट में अब भी केस चल रहा है”. एक और यूजर ने लिखा, “हम अल्लू अर्जुन के साथ खड़े हैं”. एक और लिखते हैं, “परेशान मत हों, शाम तक वापस आ जाएंगे”.

आपको बता दें कि 5 दिसंबर को ‘पुष्पा 2′ रिलीज हुई थी इससे ठीक एक दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग रखी गई थी. आरोप है कि अभिनेता बिना पूर्व जानकारी के सिनेमाघर पहुंच गए. उन्हें देखकर भारी संख्या में पहुंची भीड़ बेकाबू हो गई. भगदड़ मची और इस दौरान 35 साल की महिला की मौत हो गई. महिला का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया था.



Source link

aalu arjun arrest videoallu arjunallu arjun 14 days police remandallu arjun arrestAllu Arjun Arrestedallu arjun filmallu arjun latest updateallu arjun newsallu arjun news in hindiallu arjun police remandallu arjun viral videoallu arjun wifeAllu Arjun Wife Sneha Reddyfans reaction on allu arjun arrestpushpa 2 actorPushpa 2 Box Office Collectionsocial media users reaction on allu arjun arrest