Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम तट पर पहुंचे, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शुभारंभ


नई दिल्ली:

संसद का शीतकालीन सत्र इस बार काफी हंगामेदार हो रहा है, जिस वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है. आज भी जोरदार हंगामे के बाद राज्य सभा की कार्यवाही को सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं संविधान को अंगीकार किए जाने के 75 साल पूरा होने के मौके पर लोकसभा में दो दिवसीय चर्चा शुरू हुई है. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को लोकसभा में संविधान पर दो दिवसीय बहस का जवाब देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रयागराज का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वह महाकुंभ मेला 2025 के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और करीब 7,000 करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शुभारंभ करेंगे. यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी संगम नोज पर पूजा अर्चना भी करेंगे, जबकि अक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन भी करेंगे. शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की शिकायतों के समाधान के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है. यह समिति पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति नवाब सिंह की अध्यक्षता में बनाई गई है.
 

Source link

Constitution discussion will begin in Lok Sabha todaylive news today breaking newsLok Sabha sessionPM ModiRahul GandhiRajya Sabha sessiontoday news