कभी पक्की सहेलियां हुआ करती थी ये दो खूबसूरत एक्ट्रेस, एक साथ दीं हिट फिल्में, फिर एक हीरो की वजह से आ गई रिश्ते में दरार

Farah Naaz & Neelam कभी पक्की सहेलियां हुआ करती थी ये दो खूबसूरत एक्ट्रेस


नई दिल्ली:

अस्सी और नब्बे के दशक में दो हीरोइन्स ने बड़े पर्दे पर खूब धमाल मचाया था. दोनों बहुत अच्छी दोस्त भी थीं. और, कुछ फिल्मों में साथ भी दिखाई दीं. दोनों की दोस्ती भी खूब रंग ला रही थी लेकिन फिर एक शख्स इन दोनों की दोस्ती के बीच आया. फिर ये दोस्ती हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो गई. हालांकि दोनों का फिल्मी सफर जारी रहा. खासतौर से एक एक्ट्रेस ने तो लंबे समय तक फिल्मी पर्दे पर काम किया. जबकि एक अचानक ही पर्दे से गायब हो गई. इन दो एक्ट्रेस की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है. क्या आप देखकर इन्हें पहचान सकते हैं कि ये कौन हैं.

कौन हैं ये दो एक्ट्रेस ?

बॉलीवुड ट्रिविया पिक ने ये पुरानी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में तो एक्ट्रेस दिख रही हैं. एक हैं नीलम कोठारी (Neelam Kothari) और एक हैं फराह नाज. दोनों ही अपने दौर की हिट एक्ट्रेस हैं और दो कैदी, लव 86 जैसी मूवीज में साथ भी दिख चुकी हैं. दोनों ने बॉलीवुड में एक ही साथ कदम रखा था. नीलम कोठारी का फिल्मी करियर जवानी नाम की मूवी से शुरू हुआ तो फराह नाज ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा नसबंदी नाम की मूवी से. दोनों की ही शुरूआत साल 1984 से हुई. दोनों ही साउथ की फिल्मों में भी एक्टिव रहीं. दोनों ने कन्नड़ फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा फराह नाज ने दूसरी साउथ इंडियन मूवी में काम किया है तो नीलम कोठारी बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 

इस वजह से आई दरार

बताया जाता है कि दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी. लेकिन फिर एक हीरो की वजह से दोनों दोस्त दूर हो गईं. ये हीरो थे गोविंदा. गोविंदा के साथ नीलम कोठारी की जोड़ी खूब जमी और फराह नाज के साथ भी उन्होंने खूब काम किया. बीच में गोविंदा के साथ दोनों के लिंकअप की खबरें भी आईं. हालांकि न तो गोविंदा ने इस बारे में कभी कुछ कहा और न ही नीलम कोठारी या फराह नाज ने इस बारे में खुलकर कोई बात की.



Source link

actress farah naazFarah Naaz farah naaz affairfarah naaz factsfarah naaz fatherfarah naaz hit moviesfarah naaz photofarah naaz sonfarah naaz son fateh randhawa photofarah naaz son picsfateh randfateh randhawafateh randhawa instagramfateh randhawa photofateh randhawa professionfateh randhawa wifeGovindaneelamNeelam and farah naaz togetherNeelam KothariNeelam Kothari FactNeelam Kothari Hit FilmNeelam Kothari MovieNeelam Kothari NewsNeelam kothari transformationVindu Dara Singhफराह नाज