दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 21 कैंडिडेट की लिस्ट, नई दिल्ली से संदीप दीक्षित और पटपड़गंज से अनिल चौधरी को दिया टिकट


नई दिल्ली:

दिल्ली के विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) के लिए कांग्रेस ने अपने 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने नई दिल्ली सीट से संदीप दीक्षित को टिकट दिया है. इस सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते आए हैं. अभी तक AAP ने नई दिल्ली के लिए कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया है. कांग्रेस ने पटपड़गंज सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक अनिल चौधरी को टिकट दिया है. इस सीट से आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बदला है. पहले मनीष सिसोदिया इस सीट से चुनाव लड़ते थे. उन्हें अब जंगपुरा से उतारा गया है. पटपड़गंज सीट से AAP ने अवध ओझा (ओझा सर) को टिकट दिया है. ये हाल ही में AAP में शामिल हुए थे.

कांग्रेस ने नरेला से अरुणा कुमारी, बुराड़ी से मंगेश त्यागी, आदर्श नगर से शिवंक सिंघल, बदली से देवेंदर यादव, सुल्तानपुर माजरा से जय किशन, नांगलोई जाट से रोहित चौधरी, शालीमार बाग से प्रवीण जैन, वजीरपुर से रागिनी नायक, सदर बाजार से अनिल भारद्वाज को टिकट दिया है.  

Analysis : AAP की दिल्ली वाली पहली लिस्ट के 6 सरप्राइज के क्या हैं 6 मैसेज? जानिए इनसाइड स्टोरी

चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से मुदित अग्रवाल, बल्लीमारन से हारून यूसुफ, तिलक नगर से पीएस बावा, द्वारका से आदर्श शास्त्री, कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त, छतरपुर से राजिंदर तंवर और अंबेडकर नगर से जय प्रकाश को उम्मीदवार बनाया गया है.  

कांग्रेस ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर गर्वित सिंघवी, पटपड़गंज सीट पर अनिल कुमार, सीलमपुर सीट पर अब्दुल रहमान और मुस्तफाबाद सीट पर अली महंदी को प्रत्याशी बनाया है.    

दिल्ली कांग्रेस की पहली लिस्ट

सीट उम्मीदवार
नरेला अरुणा कुमारी
बुराड़ी मंगेश त्यागी
आदर्श नगर शिवांक सिंघल
बादली देवेंदर यादव
सुल्तानपुर माजरा (SC) जयकिशन
नांगलोई जाट रोहित चौधरी
शालीमारबाग प्रवीण जैन
वजीरपुर रागिनी नायक
सदर बाजार अनिल भारद्वाज
चांदनी चौक मुदित अग्रवाल
बल्लीमारान हारून युसूफ
तिलक नगर पी एस बावा
द्वारका आदर्श शास्त्री
नई दिल्ली संदीप दीक्षित
कस्तुरबा नगर अभिषेक दत्त
छतरपुर राजिंदर तंवर
अंबेडकरनगर (SC) जय प्रकाश
ग्रैटर कैलाश गर्वित सिंघवी
पटपड़गंज अनिल कुमार चौधरी
सीलमपुर अब्दुल रहमान
मुस्तफाबाद अली मेहंदी

दिल्ली में कब हैं चुनाव?
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर फरवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में चुनाव हो सकते हैं. दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है. अभी चुनाव के लिए न तो नोटिफिकेशन जारी हुआ है और न ही शेड्यूल. लेकिन AAP उम्मीदवारों की 2 लिस्ट जारी कर चुकी है.

AAP ने अबतक जारी किए 31 उम्मीदवार
AAP ने अब तक 31 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है. AAP की पहली लिस्ट 21 नवंबर को आई थी. इसमें 11 उम्मीदवारों के नाम थे. पार्टी ने पहली लिस्ट में 6 दलबदलुओं को भी टिकट दिया था. ये नेता हाल-फिलहाल BJP और कांग्रेस छोड़कर AAP में शामिल हुए थे. आम आदमी पार्टी ने 9 दिसंबर को दूसरी लिस्ट जारी की थी. इसमें 20 उम्मीदवारों का नाम था. इस लिस्ट में 17 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए, जबकि 3 प्रत्याशियों की सीट बदली गई.

मनीष सिसोदिया की सीट बदली
आप ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की इस बार सीट बदल दी है. अबकी बार उन्हें पटपड़गंज की बजाय जंगपुरा सीट से मैदान में उतारा गया है. वहीं, हाल ही में पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट दिया गया है. इसके अलावा नरेला सीट से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह और पालम से जोगिंदर सोलंकी को टिकट दिया गया है. 

केजरीवाल को 2024 में लगा चौथा बड़ा झटका, जानिए कैलाश गहलोत के इस्तीफे की पूरी कहानी

दिल्ली में कैसा रहा था 2020 का चुनाव?
दिल्ली में फरवरी 2020 में विधानसभा के चुनाव हुए थे. इसमें आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया था. AAP ने 70 में से 62 सीटें जीतीं. 8 सीटें BJP के खाते में गई थीं. कांग्रेस का तो खाता भी नहीं खुल पाया था. अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने थे. AAP का वोट शेयर 53.8% था. BJP का वोट शेयर 38.7% और कांग्रेस का वोट शेयर 4.3% था.

दिल्ली में नेताओं का दल बदल राजनीतिक माहौल में बड़े बदलाव के संकेत तो नहीं?

मुश्किलों भरा रहा केजरीवाल का कार्यकाल
हालांकि, अरविंद केजरीवाल को अपने कार्यकाल में तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा. दिल्ली की शराब नीति केस में ED-CBI की जांच में पहले AAP सरकार में नंबर 2 और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का नाम आया. उनकी गिरफ्तारी हुई. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल भेजे गए. फिर राज्यसभा सांसद संजय सिंह को अरेस्ट किया गया. जांच की आंच अरविंद केजरीवाल तक भी पहुंची. 

मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई गिरफ्तारी
शराब नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने केजरीवाल को 21 मार्च 2024 को अरेस्ट किया. 10 दिन की पूछताछ के बाद उन्हें 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेजा गया. सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए उन्हें 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी. 2 जून को उन्हें सरेंडर करना पड़ा था. फिर 12 जुलाई को उन्हें ED केस में जमानत मिल गई. लेकिन, CBI ने उन्हें अरेस्ट कर लिया था. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट

जमानत पर बाहर आने के बाद CM पद से दिया इस्तीफा
सितंबर में सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को दोनों ही केस में कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी. जेल से बाहर आने के कुछ दिनों बाद उन्होंने CM पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद आतिशी मुख्यमंत्री बनाई गईं. आतिशी ने 21 सितंबर को दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.


Source link

Aam Aadmi Party (AAP)AAP CandidatesArvind KejriwalCongressCongress CandidatesdelhiDelhi assembly electionsअरविंद केजरीवालआम आदमी पार्टीकांग्रेसकांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्टदिल्ली चुनावदिल्ली विधानसभा चुनाव