नई दिल्ली:
Share Market Opening: आज 12 दिसंबर को, भारतीय शेयर बाजार ने हल्की गिरावट के साथ शुरुआत की. सेंसेक्स (Sensex) 49.38 (0.061%) की गिरावट के साथ 81,476.76 पर और निफ्टी( Nifty) 37.35 अंक (0.15%)की गिरावट के साथ 24,604.45 पर खुला.हालांकि, बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है.
सुबह 9:30 के करीब शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स 132.59 अंक (0.16%) की बढ़त के साथ 81,658.73 पर और निफ्टी 27.35 अंक (0.11%) की बढ़त के साथ 24,669.15 पर ट्रेड कर रहा था.
फिलहाल निवेशकों की नजरें अमेरिका से आने वाले महंगाई के आंकड़ों (US inflation data) पर टिकी हैं. इन आंकड़ों का असर वैश्विक बाजारों पर पड़ सकता है, जिससे भारतीय शेयर बाजार भी प्रभावित हो सकता है.
.