महायुति में कैबिनेट बंटवारे का फॉर्मुला तय, जानें बीजेपी और शिवसेना को मिल रहे कितने मंत्री पद

महाराष्ट्र में महायुति के कैबिनेट बंटवारे का फॉर्मुला तय हो गया है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी को 20 मंत्री पद, शिंदे-शिवसेना को 12 मंत्री पद और एनसीपी अजित पवार को 10 मंत्री पद दिए जाएंगे. इसे लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने अमित शाह के साथ बैठक की थी और इसी बैठक में कैबिनेट बंटवारे का फॉर्मुला तय किया गया है. 

बता दें कि 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की शपथ ली थी. उनके साथ ही एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ली थी. उस वक्त फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले मंत्रीमंडल का विस्तार होगा. बता दें कि महाराष्ट्र में 16 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू होगा. 

अपने पास निम्न विभाग रख सकती है बीजेपी

बीजेपी अपने पास गृह, आवास, राजस्व, सामान्य प्रशासन विभाग, कानून और न्यायपालिका, ग्रामीण विकास, बिजली, जल, आदिवासी कल्याण, ओबीसी और तकनीकि शिक्षा विभाग आदि रख सकती है. वहीं शिवसेना के हिस्से में शहरी विकास, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य, और लोक निर्माण आदि आ सकते हैं. वहीं एनसीपी के पास वित्त, कृषि और महिला एवं बाल कल्याण विभाग आ सकता है. 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली थी जीत

महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. यहां बीजेपी ने 132 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं महायुति में शामिल एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 सीटें मिली थीं और अजित पवार की एनसीपी के हाथ 41 सीटें ही आई थीं. वहीं कुछ अन्य छोटे सहयोगियों को मिलाकर महायुति के हिस्से में कुल 288 सीटें आई थीं. 


Source link

cabinet distribution formulaDevendra FadnavisMaharashtra newsmahayutiदेवेंद्र फडणवीसमहायुतिमहाराष्ट्र न्यूज