दिल्ली में गठबंधन पर केजरीवाल का बड़ा बयान, आप अपने दम पर लड़ेगी चुनाव

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल


नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है, ऐसे में सियासी हलचल भी बढ़ने लगी है. इस बीच दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी अकेले ही राजधानी का चुनाव लड़ेंगी. केजरीवाल के बयान से साफ हो गया कि आगामी दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी किसी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. आम आदमी पार्टी चुनाव को लेकर पूरी तरह कमर कस चुकी है, इसी का नतीजा है कि आप अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट भी जारी कर चुकी है.

दिल्ली में कांग्रेस-आप साथ नहीं

अरविंद केजरीवाल ने पहले ही घोषणा की कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी. इससे पहले लोकसभा चुनाव के लिए आप और कांग्रेस ने समझौता किया था. लेकिन यह समझौता उतना कारगर नहीं हुआ, जितना दोनों दलों ने सोचा था. आप दिल्ली में लगातार तीन बार से सरकार चला रही है. वहीं कांग्रेस फिर से दिल्ली की सत्ता में लौटने की राह देख रही.

दिल्ली की राजनीति

दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां बढ़ीं हुई हैं.आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता लगातार समझौते की संभावना से इनकार कर रहे थे. केजरीवाल ने इस पर पहले ही मुहर लगा दी है. वहीं कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद भी दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा था कि उनकी पार्टी सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी. उन्होंने लोकसभा चुनाव में हुए समझौते को गलती बताया था. उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी फिर ब्लंडर नहीं करेगी. वहीं आप के प्रवक्ताओं ने कहा था कि उनकी पार्टी अकेले ही बीजेपी और कांग्रेस ने निपटने में सक्षम है. 

दिल्ली का चुनाव गणित अलग

दिल्ली का वोटर लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अलग-अलग वोट करता है. इस ट्रेंड को पिछले कई चुनावों में देखा जा रहा है.यकीनन आप भी इस ट्रेंड को अच्छे से समझती है. दिल्ली की जनता पिछले तीन बार से दिल्ली की सभी लोकसभा सीटें बीजेपी को दे रही है. वहीं वह विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को लगातार मजबूत कर रही है. जैसे-जैसे दिल्ली में आप ने अपनी साख जमाई है, वैसे-वैसे ही कांग्रेस लगातार कमजोर होती चली गई.



Source link

Arvind KejriwalDelhi Assembly pollsDelhi electionDelhi pollsअरविंद केजरीवालदिल्ली चुनावदिल्ली चुनाव अलांयसदिल्ली विधानसभा चुनाव