दिल्ली : आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल, मुस्तफाबाद से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव


नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व पार्षद एवं उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन एआईएमआईएम में शामिल हो गए हैं और पार्टी ने उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष शोएब जामई ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि हुसैन ‘‘आधिकारिक रूप से” पार्टी में शामिल हो गए हैं.

जामई ने बताया कि हुसैन की पत्नी, बेटा और परिवार के सदस्य इस अवसर पर उनकी ओर से उपस्थित थे. हुसैन फिलहाल जेल में बंद हैं.

पार्टी द्वारा साझा की गई तस्वीरों में हुसैन के परिवार के सदस्य एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात करते नजर आए.

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

AIMIMFormer AAP councillor Tahir Hussain