नई दिल्ली:
Who Is This Veteran Actress: हिंदी सिनेमा में गुजरे जमाने की सभी एक्ट्रेस हिट रही हैं. तकरीबन एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ क्लासिक डांस में भी एक्सपर्ट हुआ करती थीं. रही बात सुंदरता की तो इन दिनों की एक्ट्रेस आज भी उन दिनों की एक्ट्रेस को फेल नहीं कर पाती हैं. गुजरे जमाने की ही एक एक्ट्रेस, जो दिलीप कुमार, देव आनंद और राज कपूर से भी ज्यादा फीस चार्ज करती थीं और खूबसूरती व एक्टिंग में उनका कोई जवाब नहीं था. इस एक्ट्रेस की एक फिल्म ने हिंदी सिनेमा को वर्ल्ड लेवल पर पहचान दिलाई थी और यह फिल्म ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी. इतना ही नहीं इस बेहतरीन अदाकारा को इनके काम चलते भारत सरकार ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान में एक पद्मश्री अवार्ड से भी नवाजा था. इस एक्ट्रेस के फिल्म में होने का मतलब है कि हिट की गारंटी. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं यह एक्ट्रेस.
कौन हैं ये दिग्गज एक्ट्रेस?
दरअसल, हम बात कर रहे हैं दिवंगत एक्टर और राजनेता सुनील दत्त की पत्नी और बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की मां नरगिस दत्त (Nargis Dutt) की. नरगिस दत्त, जिन्हें निर्मला दत्त और बेबी नरगिस के नाम से भी जाना जाता था. नरगिस का जन्म 1 जून 1929 में कोलकाता में हुआ था और साल 1935 में यानी महज 6 साल की उम्र में उन्हें बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म तलाशे हक में देखा गया था. इसी साल एक्ट्रेस ने शेर दिल औरत और शादी की रात जैसी फिल्मों में भी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था. वहीं, साल 1943 में नरगिस ने फिल्म तकदीर से बतौर लीड एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की थी.
ऑस्कर गई थी यह फिल्म
तकदीर के बाद नरगिस ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. नरगिस ने अपने फिल्मी करियर में दिलीप कुमार, राज कपूर और देव आनंद जैसे सुपरस्टार के साथ भी काम किया था. नरगिस इतनी बड़ी स्टार बन गई थीं कि वह अपने को-स्टार से ज्यादा फीस चार्ज किया करती थीं. बरसात (1949), अंदाज (1949), आवारा (1951), दीदार (1951), श्री 420 (1956) और मदर इंडिया (1957) जैसी सुपरहिट फिल्मों में नरगिस ने काम किया था. बता दें, मदर इंडिया नरगिस के 32 साल के फिल्मी करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है, जो ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी. मदर इंडिया को ऑस्कर में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. बता दें, मदर इंडिया के लिए फिल्म के डायरेक्टर महबूब खान को भारत सरकार ने नेशनल अवार्ड से नवाजा था.