Farmers Protest LIVE Updates: पुलिस के साथ झड़प के बाद किसानों ने दिल्ली मार्च रोका, 4 लोग घायल; शंभू बॉर्डर पर तनाव

शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “हम कहते थे कि भगवंत मान सरकार (पंजाब की) केंद्र सरकार के साथ मिली हुई है. आज जिस तरह से मीडिया को रोका जा रहा है, मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल को आगे आकर इस पर सफाई देनी चाहिए. वे (AAP) कहते हैं कि वे किसानों और मजदूरों के साथ हैं, फिर वे मीडिया को क्यों रोक रहे हैं? भगवंत मान सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया है. पहले हम केवल केंद्र सरकार के खिलाफ थे, लेकिन अब हमें राज्य सरकार से निपटना है. पंजाब सरकार केंद्र सरकार के कामों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है…”

Source link

Farmer Protest LIVEFarmer protest live updates todayKisan AndalonKisan Andalon NewsShambhu border sealedकिसान आंदोलनकिसान नेता सरवन सिंह पंधेर