महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर, बनाए गए एक लाख शौचालय… सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम

13 जनवरी से शुरू होगा महाकुंभ


प्रयागराज:

पवित्र महाकुंभ हमारी संस्कृति की बहुत बड़ी धरोहर है और 2025 में 13 जनवरी से शुरू हो रहा है. ऐसे में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं और इसी के चलते रेलवे का भी जायजा लिया जाने लगा है. बता दें कि पिछले तीन सालों से महाकुंभ की तैयारी की जा रही है और इस वजह से नए ब्रिज, वेटिंग एरिया आदि का भी निर्माण किया गया है. साथ ही स्टेशनों के भी सारे कामों को खत्म कर लिया गया है. 

13 जनवरी से 26 फरवरी तक लगने वाले महाकुंभ में स्नान के चार बड़े दिन हैं और इन चारों दिनों में बड़ी संख्या में देशभर से श्रद्धालु पहुंचेंगे. ऐसे में सभी के लिए अच्छी व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. ऐसे में महाकुंभ के लिए अयोध्या से लेकर प्रयागराज तक एक रिंग गेल की भी व्यवस्था की गई है. इसके लिए लगभग 4 रिंग रेल की व्यवस्था की गई है. प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले में 13,000 सर्विसेज चलाई जाएंगी. 

हर 12 वर्ष के बाद होने वाले इस आयोजन का कोई मेल नहीं है. प्रयागराज में सारी जीवनशैली एक माले जैसे पिरो जाती हैं. पृथ्वी पर लगने वाला यह सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला है. ऐसे में स्नान के साथ साथ पूजन की भी सारी व्यस्था की गई हैं. जानकारी के मुताबिक 2019 में कुंभ में 25 करोड़ लोग पहुंचे थे. वहीं माना जा रहा है कि इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ लोग शामिल होंगे. 

इस वजह से डेढ़ लाख शौचालय बनाए गए है. गंगा सेवा दूत भी मेले के दौरान सचेत रहेंगे और साथ ही मेले में सिंगल यूज प्लास्टिक पर मनाई है. लोगों के लिए सभी तरह की व्यवस्था की गई है और लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए एक हजार बेड वाले अस्पताल भी बनाए गए हैं. आर्मी द्वारा भी 2 अस्पताल बनाए गए हैं. 

3 लाख से अधिक लोगों के नेत्रों की जांच कर उन्हे चश्मा दिया जाएगा. 50 हजार लोगों की बीमारी का भी मेले के दौरान ऑपरेशन किया जायेगा. साथ ही सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. 


Source link

Maha Kumbh 2025 preparationMahakumbh 2025railway services arrangementsमहाकुंभ 2025