दिल्ली में आज सुबह से चल रही ठंडी हवाएं, उत्तर भारत में कब तक आएगी शीतलहर, जानिए

कश्मीर के मौसम केंद्रों में न्यूनतम तापमान लगातार शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है.


नई दिल्ली:

उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है और शीतलहर का आगाज भी हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार आनेवाले दिनों में उत्तर भारत में पारा और लुढ़कने वाला है. साथ ही आज दिल्ली के कई इलाकों में बारिश की संभावना भी जताई गई है. आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में आज हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. बारिश के कारण दिल्ली का तापमान गिर सकता है.

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह रही. शनिवार को न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं आज सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा छाया रहा, IMD के अनुसार न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

यूपी में होगी बारिश

उत्तरप्रदेश में भी ठंड का आगाज हो गया है. दिल्ली के अलावा यूपी के भी कई हिस्सों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है. बरेली, बहराइच, मेरठ,गोरखपुर सहित कई इलाकों में दो दिन तक बारिश होने की आशंका जताई गई है.

कश्मीर में बदला मौसम

Add image caption here

कश्मीर के मौसम केंद्रों में न्यूनतम तापमान लगातार शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है. इस बीच जम्मू-कश्मीर में भी बारिश की संभावान जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार आठ और नौ दिसंबर को जम्मू संभाग के कुछ मैदानी तथा पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. अधिकारियों ने कहा कि 10 से 14 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 15 से 16 दिसंबर तक अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या हल्की बर्फबारी की संभावना है.


Source link

Aaj Ka MausamBihar weatherDelhi Weatherdelhi weather cold wavesheet lahar kab tak chalegi UP weatherआज का मौसममौसम