कैटरीना कैफ का डांस वीडियो, अक्षय कुमार के साथ टिप-टिप बरसा पानी के साथ डांस, जानें अब क्यों हो रहा है वायरल

अक्षय कुमार के साथ टिपटिप बरसा पानी पर कैटरीना कैफ ने किया डांस


नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री कमाल की रही है. दोनों की एक साथ कई फिल्में सुपरहिट भी रही हैं. दोनों के बीच कभी सिजलिंग कैमिस्ट्री दिखी है तो कभी रोमांटिक अंदाज जमा है. अब दोनों का एक सिजलिंग सा सॉन्ग फिर से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर दोनों के फैन्स का फिर से इस पेयर का दीवाना होना लाजमी है. ये गाना है टिप टिप बरसा पानी. जो करीब तीन साल पहले पर्दे पर तहलका मचा रहा था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तीन साल बाद ये गाना वापस क्यों वायरल हो रहा है.

कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार का सिजलिंग अंदाज

कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार पर टिप टिप बरसा पानी गाना रीशूट किया गया था. दोनों के फैन्स को बता दें कि इस से पहले ये गाना रवीना टंडन और अक्षय कुमार पर फिल्माया जा चुका है. नब्बे के दशक में रिलीज हुई फिल्म मोहरा में दोनों ने इस गाने पर खूब जम कर धमाल किया था. अब इस गाने में कैटरीना कैफ ने अपनी अदाओं से पानी में आग लगाई है. और, अक्षय कुमार का रोमांटिक अंदाज भी देखने लायक है. इस गाने को शेयर किया है टी सीरीज ऑफिशियल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से. गाने का छोटा सा अंश होने के साथ ही फिल्म को पोस्टर भी इस पोस्ट में नजर आ रहा है.

वायरल होने की वजह

इस गाने को शेयर करते हुए टी सीरीज ने लिखा कि थ्रिल, डामा और अक्षय कुमार अपने शानदार रोल में. सूर्यवंशी अब भी लोगों को चियर कर रही है. असल में फिल्म सूर्यवंशी को रिलीज हुए तीन साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर टी सीरीज ऑफिशियल ने ये वीडियो शेयर किया है. आप को बता दें कि सूर्यवंशी भी रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की एक मूवी है. जिस में अक्षय कुमार एक पुलिस वाले बने हैं.



Source link

Akshay KumarGirl Dance in IPL Matchgirl dance on tip tip barsa paani during IPL 2024Girl Dance Viral VideoGirls Dance VideoIPL 2024IPL Dance VideoKatrina Kaiftip tip barsa paanitip tip barsa paani viral videotip tip barsa panitip tip barsa pani dancetip tip barsa pani dance videoTip tip barsa panilToday Dance VideoViral Dance Videoviral videoअक्षय कुमारआईपीएल डांस वीडियोगर्ल डांस इन आईपीएल मैचगर्ल डांस वायरल वीडियोगर्ल्स डांस वीडियोटुडे डांस वीडियोवायरल डांसवायरल वीडियो