LIVE : चक्रवात फेंगल से प्रभावित तमिलनाडु को राहत पैकेज की मंजूरी

केंद्र सरकार ने चक्रवात फेंगल से प्रभावित तमिलनाडु के लिए राहत पैकेज की मंजूरी दे दी है. राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) से केंद्रीय हिस्से की दो किस्तों के रूप में तमिलनाडु सरकार को 944.8 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दी है. बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में सरकार लोगों की कठिनाई को कम करने में प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित राज्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. वहीं फेंगल से हुए नुकसान का मौके पर आकलन करने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल (आईएमसीटी) को फेंगल प्रभावित तमिलनाडु और पुडुचेरी भेजा गया है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्रों के विरोध-प्रदर्शन को खान सर ने समर्थन दे दिया और खुद धरना स्थल पर पहुंच गए. बीपीएससी के अभ्यर्थियों ने पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने शहर में बेली रोड को भी जाम कर दिया. पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने जोर देकर कहा कि खान सर को गिरफ्तार या हिरासत में नहीं लिया गया था और उन्हें बार-बार पुलिस स्टेशन छोड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन वह जाने के लिए तैयार नहीं थे.

LIVE UPDATES: 

Source link

BPSC protestKhan sirtoday breaking newsToday Latest News Updatestoday newsआज की ताजा खबरेंटुडे लेटेस्ट न्यूज़ इन हिन्दीब्रेकिंग न्यूज़