LIVE UPDATES: मरजीवड़ा जत्थे के 101 किसानों का दिल्ली कूच शुरू, जानें लेटेस्ट अपडेट

Farmers Protest Live: 101 किसानों के मरजीवड़ा ‘जत्थे’ का दिल्ली कूच शुरू हो चुका है. ये पैदल मार्च शंभू बॉडर से शुरू हुआ है. किसानों के मार्च को देखते हुए सुरक्षा बेहद कड़ी की गई है. हालांकि, अंबाला जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत एक आदेश जारी किया है, जिसमें जिले में पांच या अधिक व्यक्तियों की किसी भी गैरकानूनी सभा पर रोक है. उपायुक्त द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अगले आदेश तक पैदल, वाहन या अन्य साधनों से कोई भी जुलूस निकालने पर रोक लगा दी गयी है.  किसानों की दिल्ली मार्च करने की योजना को लेकर अंबाला में पुलिस ने भी बृहस्पतिवार को अलर्ट जारी किया और वहां सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को सीमा पर भेजा.

Add image caption here

हरियाणा सीमा पर बहुस्तरीय बैरिकेडिंग किए जाने के अलावा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है. अंबाला जिला प्रशासन ने बुधवार को किसानों से मार्च पर पुनर्विचार करने और दिल्ली पुलिस से अनुमति लेने के बाद ही कोई कार्रवाई करने का आग्रह किया. इस बीच पंधेर ने बृहस्पतिवार को शंभू बॉर्डर पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जत्था दिल्ली की ओर मार्च करेगा. सरकार क्या करेगी, यह उसे सोचना है. हम अपराह्न एक बजे शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करेंगे.” उन्होंने कहा कि अगर अब भी सरकार उन्हें मार्च निकालने से रोकती है तो यह उनके लिए ‘‘नैतिक जीत” होगी. उन्होंने कहा, ‘केंद्र और राज्यों में उनके नेता नियमित रूप से कहते रहे हैं कि अगर किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं लाते हैं, तो कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. इसलिए अगर हम पैदल दिल्ली जाते हैं, तो किसानों को रोकने का कोई कारण नहीं होना चाहिए.’

Source link

delhiFarmers AgitationFarmers Delhi Marchfarmers protestFarmers Protest 2024Farmers protest livefarmers protest violenceHaryanaPunjabsambhu border to delhi farmers marchकिसान आंदोलनकिसान दिल्ली मार्चकिसान विरोध 2024किसान विरोध प्रदर्शनकिसान विरोध लाइवकिसानों का विरोध हिंसादिल्लीदिल्ली किसान आंदोलनदिल्ली सीमा से दिल्ली किसानों का मार्चपंजाबहरियाणा