SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट घोषित, 1 लाख 86 हजार से अधिक उम्मीदवार सफल
नई दिल्ली:
SSC CGL Tier 1 Result 2024 Declared: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने गुरुवार, देर रात एसएससी सीजीएओल टियर 1 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में 1.8 लाख से अधिक उम्मीदवार सफल हुए हैं. ये उम्मीदवार सीजीएल टियर 2 परीक्षा में बैठने के पात्र हैं. उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर वाली पीडीएफ एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. बता दें कि एसएससी सीजीएट टियर 1 परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024 तक किया गया था. SSC CGL Tier 1 Result : डायरेक्ट लिंक
एसएससी सीजीएल टियर-II परीक्षा डेट
आंकड़ों की बात करें तो एसएससी सीजीएट टियर-II परीक्षा के लिए कुल 1 लाख 86 हजार 509 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. सीजीएट टियर-II की परीक्षा 18 जनवरी से 20 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी. आयोग शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को जल्द ही टियर-II परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. इस चरण के परिणाम परीक्षा पूरी होने के बाद घोषित किए जाएंगे.
आयोग ने तीन लिस्ट की जारी
आयोग ने सीजीएल टियर 1 रिजल्ट पीडीएफ की तान फाइल अपलोड की है. एक लिस्ट जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर ( लिस्ट 1) के पद के लिए टियर-II परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की है, वहीं दूसरी लिस्ट स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड-II पद और तीसरी लिस्ट अन्य सभी पदों के लिए है. एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट पीडीएफ फाइल में सफल उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर के साथ-साथ माता-पिता के नाम भी दिए गए हैं.
एसएससी सीजीएट टियर 1 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check the SSC CGL Tier 1 Result 2024?
-
सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in पर जाएं.
-
इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट्स सेक्शन के तहत टियर 1 रिजल्ट पीडीएफ पर क्लिक करें.
-
ऐसा करते ही एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगा.
-
अब यहां से उम्मीदवार अपने नाम या रोल नंबर से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.
-
रिजल्ट की जांच करने के बाद पीडीएफ को डाउनलोड करें भविष्य के लिए सहेजें.