SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट घोषित, 1 लाख 86 हजार से अधिक उम्मीदवार सफल, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट घोषित, 1 लाख 86 हजार से अधिक उम्मीदवार सफल


नई दिल्ली:

SSC CGL Tier 1 Result 2024 Declared: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने गुरुवार, देर रात एसएससी सीजीएओल टियर 1 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में 1.8 लाख से अधिक उम्मीदवार सफल हुए हैं. ये उम्मीदवार सीजीएल टियर 2 परीक्षा में बैठने के पात्र हैं. उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर वाली पीडीएफ एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. बता दें कि एसएससी सीजीएट टियर 1 परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024 तक किया गया था. SSC CGL Tier 1 Result : डायरेक्ट लिंक

एसएससी सीजीएल टियर-II परीक्षा डेट

आंकड़ों की बात करें तो एसएससी सीजीएट टियर-II परीक्षा के लिए कुल 1 लाख 86 हजार 509 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. सीजीएट टियर-II की परीक्षा 18 जनवरी से 20 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी. आयोग शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को जल्द ही टियर-II परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. इस चरण के परिणाम परीक्षा पूरी होने के बाद घोषित किए जाएंगे.

आयोग ने तीन लिस्ट की जारी

आयोग ने सीजीएल टियर 1 रिजल्ट पीडीएफ की तान फाइल अपलोड की है. एक लिस्ट जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर ( लिस्ट 1) के पद के लिए टियर-II परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की है, वहीं दूसरी लिस्ट स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड-II पद और तीसरी लिस्ट अन्य सभी पदों के लिए है. एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट पीडीएफ फाइल में सफल उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर के साथ-साथ माता-पिता के नाम भी दिए गए हैं. 

एसएससी सीजीएट टियर 1 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check the SSC CGL Tier 1 Result 2024?

  • सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट्स सेक्शन के तहत टियर 1 रिजल्ट पीडीएफ पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करते ही एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगा. 

  • अब यहां से उम्मीदवार अपने नाम या रोल नंबर से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. 

  • रिजल्ट की जांच करने के बाद पीडीएफ को डाउनलोड करें भविष्य के लिए सहेजें.


Source link

1 lakhadmit card SSC CGL Tier 2CGL exam qualified candidatesCGL Tier 1 Resultdownload merit list SSC CGLhow to check SSC CGL resultsMore than 1 lakh 86 thousand candidates passed in SSC CGL Tier 1SSCSSC 2024SSC CGL CutoffSSC CGL merit listSSC CGL qualified candidatesSSC CGL Result 2024SSC CGL Result 2024 for Tier 1SSC CGL Tier 1SSC CGL Tier 1 ResultSSC CGL Tier 1 Result 2024SSC CGL Tier 1 ResultsSSC CGL Tier 2 exam datesSSC exam updatesSSC Result 2024Tier 1 exam results 2024Tier 2 Exam